UP BJP Mandal Adhyaksh List: उत्तर प्रदेश बीजेपी ने मंडल अध्यक्ष और जिला प्रतिनिधियों की लिस्ट जारी कर दी है. पहली लिस्ट में बीजेपी ने हरदोई से लेकर बरेली और प्रतापगढ़ समेत अन्य जिलों में कुल 750 नामों का ऐलान किया है.
Trending Photos
UP BJP Mandal Adhyaksh List: उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने मंडल अध्यक्ष और जिला प्रतिनिधियों की घोषणा कर दी है. बरेली से लेकर बलिया तक कई जिलों की लिस्ट सामने आई है. बीजेपी की पहली लिस्ट में 750 नामों का ऐलान हुआ है. जानकारी के मुताबिक प्रदेश मुख्यालयों से जिलों अध्यक्षों की लिस्ट भेज दी गई है. जिसमें कुछ जिलों की सूची सामने आई हैं. बाकी बचे हुए जिलों में 48 घंटों में नाम सामने आ जाएंगे. मंडल अध्यक्ष की ओर से ही जिलाध्यक्ष को फाइनल किया जाएगा. जिलाध्यक्ष के चयन होने के बाद माना जा रहा है कि फरवरी तक यूपी बीजेपी को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल सकता है.
बीजपी मंडल अध्यक्षों की ये लिस्ट 29 दिसंबर रविवार रात जिलों में भेजी गई है. 15 दिसंबर से इसको लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई थी. कई मंडल में एक से ज्यादा उम्मीदवार थे. उम्मीदवारों की बढ़ी संख्या की वजह से बीजेपी संगठन को नाम फाइनल करने में समय लगा. उम्मीदवारों का चयन सर्वसम्मति से किया जाना था. इसी वजह से नामों के ऐलान में समय लगा. अब जिलों को ये लिस्ट भेजी गई है. जानकारी के मुताबिक मंडल अध्यक्षों की इस लिस्ट को बीजेपी चुनाव अधिकारी महेंद्र नाथ पांडेय ने फाइनल किया है. अभी अलग-अलग जिलों में 750 नामों की लिस्ट फाइनल की गई है. बाकी बचे नामों पर 48 घंटे में मुहल लग जाएगी. इनके आधार पर ही जिलाध्यक्ष चुने जाएंगे.
मथुरा में कार्यकर्ताओं ने लिस्ट पर उठाए सवाल
मथुरा में भाजपा मंडल अध्यक्षों की जारी लिस्ट पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने सवाल उठाए हैं.पार्टी गाइडलाइन किनारे कर चहेतों को मंडल अध्यक्ष बनाने का आरोप लगाया है. कहना है कि दो बार की पार्टी सक्रिय सदस्यता,उम्र सीमा को दरकिनार किया गया है.
यूपी के मंत्री ने हनुमान की नई जाति बताई, बलिया में बजरंगबली के लिए ओपी राजभर का विवादित बयान
यूपी बीजेपी की नई टीम में दिखेंगे युवा चेहरे, महिलाओं को भी मिलेगी जिलों और मंडल की कमान
उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और UP Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर