New Year Liquor Sales: न्यू ईयर के जश्न में लोगों ने जमकर जाम छलकाए हैं. पब-रेस्तरां से लेकर हाउस पार्टी तक लोगों ने जमकर शराब गटकी. बीते साल के आंकड़े को भी लोगों ने तोड़ दिया है. यूपी में नए साल पर 600 करोड़ की शराब बिक्री हुई.
Trending Photos
Noida New Year Liquor Sales: देशभर में अलग-अलग अंदाज मे नए साल का जश्न जमकर मनाया गया. 31 दिसंबर की शाम से लेकर नए साल के पहले दिन तक शराब भी बड़ी मात्रा में पी जाती है. यूपी में लोग 600 करोड़ की शराब गटक गए. पहले नंबर पर नोएडा रहा. जहां 16 करोड़ रुपये की शराब बिकी. वहीं लखनऊ मं 14 करोड़, गाजियाबाद में 12.5 करोड़, कानपुर व वाराणसी में 12, 12 करोड़ रुपये की शराब बिकी हुई. पब-रेस्तरां से लेकर हाउस पार्टी तक, नोएडा में 16 करोड़ रुपये से ज्यादा की शराब नए साल पर लोग गटक गए. बीते साल के मुकाबले यह आंकड़ा ज्यादा है.
16 करोड़ की बिकी शराब
जानकारी के मुताबिक 31 दिसंबर को नोएडा में करीब 14 करोड़ रुपये की शराब बिक्री हुई. जबकि 1 जनवरी को भी लोग 2 करोड़ रुपये की शराब गटक गए. यानी कुल 16 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई है. जो बीते साल के मुकाबले ज्यादा है. 2024 के आंकड़े देखें तो तब यहां लोगों ने करीब 14.82 करोड़ रुपये की शराब पी थी. बीयर से लेकर देसी और विदेशी सभी कैटेगरी की शराब बिक्री में इजाफा देखा गया.
एक घंटा ज्यादा खुलीं शराब की दुकानें
शराब की मांग का अंदाजा आबकारी विभाग को भी था. अनुमान के तहत तैयारियां की गई थीं. इसी वजह से शराब की दुकानों को नए साल पर शराब की दुकानों को एक घंटा ज्यादा खोलने की छूट दी गई थी.
उत्तराखंड में छलके जाम
यही नहीं उत्तराखंड में भी लोगों ने जमकर जाम छलकाए हैं. नए साल के स्वागत में प्रदेश में 14 करोड़ की शराब लोग गटक गए. प्रदेश में सबसे ज्यादा 37000 पेटियां अंग्रेजी शराब बिकीं. देसी शराब की 11000 पेटियां बिकीं. आबकारी महकमे को 14.27 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ. आम दिनों की तुलना में दुगने से भी ज्यादा रहा. राजस्व उत्तराखंड में सबसे ज्यादा राजस्व देहरादून और नैनीताल से मिला. एक दिन शराब परोसने के लिए 600 से ज्यादा बार लाइसेंस लिए गए रात 2 बजे तक बार खोले गए.
नए साल पर नोएडा वासियों के लिए खुशखबरी GT रोड और ग्रेनो वेस्ट के बीच रोड का काम शुरू
फर्जीवाड़े में कैसे आया सीमा हैदर के पति सचिन का नाम, किसने बनाई फर्जी और लूट लिए 100 करोड़?