Ghaziabad News: यूपी में गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र के इंड्रस्ट्रियल एरिया में वंदे भारत इलेक्ट्रिक व्हीकल की फैक्ट्री में भीषण आग लगी. फैक्ट्री में लगी आग को देख मौके पर मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई. इलेक्ट्रिकल व्हीकल बनाने वाली फैक्ट्री की पेंट शॉप में आग लगी थी. आग ने इलेक्ट्रिकल व्हीकल पर पेंट करने वाले पेंट शॉप वाले एरिया को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया था. जैसे ही इसकी सूचना फायर स्टेशन को मिली, वह तुरंत फायर बिग्रेड की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वंदे भारत फैक्ट्री में लगी आग
पुलिसकर्मियों ने बताया हैं कि गाजियाबाद में स्थित ट्रोनिका सिटी में वंदे भारत इलेक्ट्रिक व्हीकल की फैक्ट्री में भीषण आग लगी. उन्होंने बताया कि फैक्ट्री में पेंट काम किया जाता था. आग फैक्ट्री की पेंट शॉप में ही लगी थी. आग पर काबू पाने के लिए फायर बिग्रेड की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. 


आग से कोई जानहानि नहीं हुई
सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड की 3 गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. लेकिन आग लगने का क्या कारण था इसकी जांच चल रही हैं.  आग लगने से किसी भी प्रकार की कोई जानहानि नहीं हुई हैं. 


और पढ़े - अखिलेश ने अपने लिए खोजी सेफ सीट, लोकसभा चुनाव में मजूबत किलों पर उतरेंगे परिवार के प्रत्याशी!


और पढ़े - हल्द्वानी के बनभूलपुरा में 7 दिन बाद कर्फ्यू में ढील, एग्जाम वाले छात्रों को प्रवेश पत्र पर आवाजाही की छूट