UP Police ACP Transfer: 2024 के खत्म होते-होते यूपी सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल कर दिया है. नए आदेशों के तहत चार पुलिस उपाधीक्षकों का तबादला किया गया है इनमें गाजियाबाद को दो नए सहायक पुलिस आयुक्त और कौशांबी को दो डीएसपी मिले हैं. यूपी पुलिस मुख्यालय ने इस बदलाव के आदेश जारी कर दिए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आदेश के मुताबिक, बलिया में डीएसपी (प्रशिक्षु) रहे शिवांक सिंह को कौशांबी में डीएसपी की जिम्मेदारी दी गई है. सीतापुर पीएसी की द्वितीय वाहिनी में सहायक सेनानायक जनेश्वर प्रसाद पांडेय को भी कौशांबी में डीएसपी नियुक्त किया गया है. पीलीभीत की सीओ (प्रशिक्षु) उपासना पांडेय को गाजियाबाद में सहायक पुलिस आयुक्त बनाया गया है. वहीं, वाराणसी पीएसी की 36वीं वाहिनी में कंपनी कमांडर अतुल कुमार सिंह को गाजियाबाद कमिश्नरेट में सहायक पुलिस आयुक्त का पद सौंपा गया है.


देवरिया में थानेदार और दारोगाओं के तबादले 
इसी बीच देवरिया जिले में तीन इंस्पेक्टर और 11 दारोगाओं के तबादले भी किए गए हैं. भवानी छापर चौकी प्रभारी अमित कुमार सिंह को शिकायतों के बाद लाइन हाजिर कर दिया गया है. इंस्पेक्टर रणजीत सिंह भदौरिया को डायल 112 का प्रभारी बनाया गया है, जबकि इंस्पेक्टर गोरखनाथ सरोज को मॉनिटरिंग सेल का जिम्मा सौंपा गया है. सोशल मीडिया सेल की जिम्मेदारी इंस्पेक्टर कपिलदेव चौधरी को दी गई है. 


इसके अलावा, सब-इंस्पेक्टर दीपक सिंह को लार थाना, गोपाल प्रसाद को महुआडीह, और धर्मेंद्र कुमार मिश्र को मेहरौना चौकी का प्रभारी बनाया गया है. कुल मिलाकर, यह फेरबदल न केवल जिम्मेदारियों को पुनः बांटने की पहल है बल्कि विभागीय कार्यक्षमता को भी सुधारने का प्रयास है.


उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Ghziabad Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !


ये भी देखें : कौन हैं देवरिया की एसडीएम वंदना मिश्रा, जिन्होंने संभल में संभाली एएसआई सर्वे की कमान, गोरखपुर-बनारस से भी कनेक्शन