वेस्ट यूपी में आज वकीलों की महा हड़ताल, गाजियाबाद कोर्ट में लाठीचार्ज से आक्रोशित अधिवक्ता रोज सड़क करेंगे जाम
Advocate Strike: पिछले 29 अक्टूबर को गाजियाबाद जिला जज कोर्ट में किसी मामले में सुनवाई चल रही थी. इस दौरान वकीलों और न्यायिक अधिकारियों के साथ बहस हो गई थी.
Advocate Strike in UP: गाजियाबाद में वकीलों पर लाठीचार्ज के विरोध में पश्चिमी यूपी के 22 जिलों में सोमवार से रोजाना दोपहर 12 बजे से दो बजे तक सड़क जाम की चेतावनी दी है. वकीलों ने कहा है कि सभी जिलों में आंदोलन समाप्त होने तक हड़ताल जारी रहेगा. हाइकोर्ट बेंच केंद्रीय संघर्ष समिति पश्चिमी उत्तर प्रदेश के चेयरमैन के सभी अधिकार आंदोलन जारी रहने तक बार एसोसिएशन गाजियाबाद को दिए गए हैं. अब गाजियाबाद से ही पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में वकीलों के आंदोलन से जुड़े निर्णय लिए जाएंगे.
वकीलों पर लाठीचार्ज घटना की न्यायिक जांच की मांग
वहीं, वकीलों ने आठ नवंबर को पश्चिम यूपी के 22 जिलों और तहसीलों में हड़ताल पर रहे. हाईकोर्ट बेंच केंद्रीय संघर्ष समिति पश्चिम उत्तर प्रदेश की ओर से कहा गया है कि 29 अक्टूबर को वकीलों पर हुए लाठीचार्ज की न्यायिक जांच कराई जाए. साथ ही 21 नवंबर तक गाजियाबाद के जिला जज के ट्रांसफर की मांग की गई है. वकीलों की मांग पूरी न होने पर 22 नवंबर को दोबारा संघर्ष समिति की बैठक आयोजित की जाएगी. बैठक में वकील आगे की रणनीति बनाएंगे. अधिवक्ताओं का कहना है कि गाजियाबाद में 29 अक्टूबर को वकीलों के साथ जो कुछ हुआ वह निंदनीय है.
यह है पूरा मामला
बता दें कि गाजियाबाद जिला जज कोर्ट रूम में 29 अक्टूबर को एक मामले की सुनवाई चल रही थी. इस दौरान अधिवक्ताओं और न्यायिक अधिकारियों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई. इसके बाद सैकड़ों वकील कोर्ट रूम में एकत्रित हो गए. आरोप है कि पुलिस मौके पर पहुंची और अधिवक्ताओं को निकालने के प्रयास के दौरान लाठी चार्ज कर दिया. गुस्साएं वकीलों ने पुलिस चौकी में तोड़फोड़ किया. बाद में कोर्ट के स्टाफ और चौकी इंचार्ज की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता नाहर सिंह यादव और उनके बेटे अधिवक्ता को नामजद करते हुए लगभग 50 अधिवक्ताओं के खिलाफ दो मुकदमें दर्ज करा कराए गए.
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Ghaziabad Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
यह भी पढ़ें : Advocate Strike: प्रयागराज-लखनऊ से गाजियाबाद तक वकीलों का गुस्सा फूटा, हड़ताली वकीलों ने रखीं 3 बड़ी मांगे
यह भी पढ़ें : गाजियाबाद में भी बन रही गौर सिटी जैसा शानदार टाउनशिप, आठ गांवों की जमीन बनी सोना