Ghaziabad: नकली नोट दिखाकर करते थे लोगों से ठगी, 82 लाख की फेक करेंसी समेत पुलिस ने दबोचा
Ghaziabad News: गाजियाबाद में कोतावली थाना से एक ठगी का मामला सामने आया है. जिसमें पुलिस ने 3 शातिर अपराधियों को ठगी के मामलें में गिरफ्तार किया है.
Ghaziabad News: गाजियाबाद पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 3 शातिर अपराधियों को ठगी के मामले में गिरफ्तार किया है जो मासूम लोगों के साथ धोखाधड़ी किया करते थे. पुलिस ने इनके कब्जे से 82 लाख के चिल्ड्रन बैंक के नकली नोट और फर्जी आधार कार्ड, पेन कार्ड, 3900 रुपए और मोबाइल फोन, कीपैड फोन अन्य चीजें बरामद की है.
यह ठग इतने शातिर थे मासूम लोगों को अपनी बातों में उलझा कर उन्हें असली नोटों के बदले बच्चों के खेलने के नोटों की गड्डी थमाकर घटना को अंजाम दिया करते थे. तीनों अपराधि पुलिस से बचने के लिए एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल नहीं किया करते थे बल्कि कीपैड वाले फोन का इस्तेमाल किया करते थे ताकि पुलिस की पहुंच से दूर रह सके। ऐसी ही ठगी की घटना की जानकारी गाजियाबाद पुलिस को कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाले एक निवासी ने शिकायत दर्ज की और पुलिस को बताया कि उसके साथ करीब 1.5 लाख रुपए की ठगी हुई है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चौधरी मोड़ इलाके से 3 अभियुक्तों को हिरासत में लिया.
पुलिस पूछताछ में बताया गया
आरोपियों ने बताया कि वो नकली नोटों की गड्डी बनाते थे. उस गड्डी के ऊपर और नीचे असली नोट लगा दिया करते थे और मासूम लोगों को रुपए दुगने करने के नाम पर ठग लिया करते थे. इतना ही नही पकड़े गए शातिर ठग पुलिस की पास से दूर रहने के लिए कीपैड के मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया करते थे जिससे पुलिस उन्हें सर्विलांस के माध्यम से ट्रेस ना कर सके. बहरहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.