खुशखबरी! आज से मेरठ तक दौड़ेगी नमो भारत ट्रेन, रक्षाबंधन से पहले 8 Km लंबी हो गई Rapid Rail
Sahibabad To Meerut Namo Bharat Train : राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) की ओर से बताया गया कि अभी तक नमो भारत ट्रेन का संचालन साहिबाबाद से मोदीनगर नार्थ तक हो रहा है. इसका दायरा बढ़ा दिया गया है.
Sahibabad To Meerut Namo Bharat Train : मेरठ से गाजियाबाद तक रोजाना सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है. यूपी सरकार ने रक्षाबंधन से पहले साहिबाबाद से मेरठ तक नमो भारत ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है. रविवार को साहिबाबाद से मेरठ तक रैपिड रेल (RapidX Rail) को हरी झंडी दिखा दी जाएगी. इसके बाद नमो भारत ट्रेन का दायरा साहिबाबाद से मेरठ तक 42 किलोमीटर लंबा हो जाएगा.
8 किलोमीटर का दायरा और बढ़ा
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) की ओर से बताया गया कि अभी तक नमो भारत ट्रेन का संचालन साहिबाबाद से मोदीनगर नार्थ तक हो रहा है. साहिबाबाद से मोदीनगर नार्थ तक 34 किलोमीटर का सफर अभी 34 मिनट में पूरा होता है. रविवार को इसका संचालन मेरठ तक कर दिया जाएगा. तब इसकी दूरी साहिबाबाद से मेरठ तक करीब 42 किलोमीटर हो जाएगी. करीब 8 किलोमीटर का दायरा और बढ़ जाएगा.
आज से मेरठ तक दौड़ेगी नमो भारत ट्रेन
रविवार से नमो भारत ट्रेन का संचालन मेरठ साउथ तक होने लगेगा. यह मेरठ का पहला स्टेशन होगा. साहिबाबाद से मोदीनगर नार्थ तक अभी 8 स्टेशन तक अब मेरठ का एक स्टेशन बन जाने से 9 स्टेशनों तक इसका संचालन होगा. ऐसे में मोदीनगर नार्थ से किलोमीटर और आगे तक ट्रेन दौड़ने लगेगी. मेरठ में अभी तीन और स्टेशनों का निर्माण चल रहा है. जल्द ही वहां तक नमो भारत ट्रेन का संचालन किया जाएगा. इसके नाम शताब्दीपुरम, बेगमपुल और मोदीपुरम है.
42 किलोमीटर तक कितना होगा किराया
जानकारी के मुताबिक, नमो भारत के स्टैंडर्ड कोच में साहिबाबाद से मेरठ साउथ स्टेशन तक का किराया 110 रुपये है. वहीं, प्रीमियम कोच में सफर करने पर यह राशि 220 रुपये हो जाएगी. नमो भारत ट्रेन के स्टैंडर्ड कोच का न्यूनतम किराया 20 रुपये और प्रीमियम कोच का 40 रुपये रखा गया है.
यह भी पढ़ें : गाजियाबाद में मेरठ तक पूरे 42 किमी फर्राटा भरेगी रैपिड रेल, डेट फाइनल