Ghaziabad News: गाजियाबाद में एक बार फ‍िर थूक लगाकर रोटियां बनाने का मामला सामने आया है. इस बार खोड़ा इलाके में चिकन प्‍वाइंट नाम के एक होटल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरह हो गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि होटल में एक युवक थूक लगाकर रोटी सेंकता नजर आ रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खोड़ा में नामी होटल की करतूत 
दरअसल, यह पूरा मामला दिल्‍ली से सटे खोड़ा इलाके का है. यहां दिल्‍ली चिकन प्‍वाइंट नाम का एक होटल है. वायरल वीडिया इसी होटल का बताया जा रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि रोटी बनाते समय युवक थूक रहा है. आसपास खड़े लोगों में से किसी ने इसका वीडियो बना लिया. वायरल वीडियो के बाद गाजियाबाद पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.  


मोदीनगर में भी पकड़ा गया था आरोपी 
बता दें कि पिछले महीने ही गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके में दिल्‍ली-मेरठ मार्ग पर स्थित एक होटल में थूक लगाकर रोटी बनाने का मामला सामने आया था. यहां नाज चिकन प्‍वाइंट में एक युवक थूक लगाकर रोटी बना रहा था तो मौजूद लोगों ने युवक को रंगों हाथों पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है. इस घटना का भी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया था. पश्चिमी यूपी के कई जिलों में थूक लगाकर रोटी बनाने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. 


उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Ghaziabad News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!


 



यह भी पढ़ें : Ghaziabad News: इंजीनियर की बदली चाल, साड़ी-सलवार, लिपिस्टक लगा करने लगा शृंगार, बीवी-बेटे को छोड़ा


यह भी पढ़ें : Ghaziabad News: छोले भटूरे खाते-खाते आया हार्ट अटैक, वही धड़ाम से गिरा, हो गई मौत