शैलेश ने हैदराबाद जाने के लिए सोमवार का टिकट बुक कराया हुआ था. उसे लगा माया फिर नाराज होकर किसी रिश्तेदार के पास चली गई है. लेकिन रात में पत्नी वापस नहीं आई तो वह बिना मिले ही अगली सुबह हैदराबाद के लिए रवाना हो गया.
Trending Photos
गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहां पर घर में हुए किसी विवाद की वजह से एक महिला अपनी 2 मासूम बच्चियों को लेकर नदी में कूद गई. तीनों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि महिला के मोबाइल फोन का सिम कार्ड खराब हो गया था, जिस वजह से पति के साथ उसकी बहस हो गई. झगड़े से नाराज महिला अपनी दोनों बच्चियों को लेकर घर छोड़कर चली गई. बीते सोमवार पुलिस ने महिला और दोनों बेटियों का शव नदी के किनारे से बरामद किया.
नया नियम: गरीब बच्चों को एडमिशन देने वाले प्राइवेट स्कूल फीस के लिए ऑनलाइन करेंगे अप्लाई
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस
आत्महत्या की यह घटना पीपीगंज थाना क्षेत्र की है. यहां के गंगटा में रोहिन नदी में एक महिला और दो बेटियों की लाश मिली, जिससे गांव भर में हड़कंप मच गया. गांववालों ने पुलिस को फोन कर सूचना दी. इसके बाद पुलिस तत्काल रूप से मौके पर पहुंची और तीनों शवों नदी से बाहर निकाला. बहुत मेहनत और समय के बाद पुलिस शवों की शिनाख्त हुई. मालूम हुआ कि तीनों शव बगहीभारी निवासी शैलेश के परिवार के हैं. ये शव शैलेश की पत्नी माया और बेटियां शिवानी और अर्पिता के हैं.
अवैध संबंध के विरोध में कहासुनी, पति और बेटे ने महिला पर डाला तेजाब, केस दर्ज
कई बार झगड़े के बाद मायके जा चुकी थी माया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ समय पहले शैलेश दुबई में काम करता था, लेकिन बाद में हैदराबाद में कारपेंटर की नौकरी करने लगा. बीते रविवार को उसका अपनी पत्नी माया से झगड़ा हो गया था, जिसके बाद भी नाराज होकर सोमवार सुबह हैदराबाद के लिए निकल गया. इससे पहले भी किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ था और माया मायके चली गई थी. जब शैलेश वापस आया तो उसने माया को वापस बुलाया और दोनों साथ रहने लगे. हालांकि, एक बार फिर दोनों में मोबाइल फोन के सिम को लेकर लड़ाई हुई और इस बार फिर माया अपनी बेटियों को लेकर घर से चली गई.
क्या आप भी होते हैं रेलवे स्टेशन, जंक्शन, टर्मिनल और सेंट्रल में कंफ्यूज? आसान भाषा में समझें यहां
ट्रेन में था शैलेश जब मिली पत्नी की आत्महत्या की सूचना
बता दें, शैलेश ने हैदराबाद जाने के लिए सोमवार का टिकट बुक कराया हुआ था. उसे लगा माया फिर नाराज होकर किसी रिश्तेदार के पास चली गई है. लेकिन रात में पत्नी वापस नहीं आई तो वह बिना मिले ही अगली सुबह हैदराबाद के लिए रवाना हो गया. जब पुलिस ने शव बरामद कर उनकी शिनाख्त की और शैलेश को फोन किया, तब तक वह गोंडा पहुंच चुका था. फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
WATCH LIVE TV