यूपी के मऊ जनपद पहुंचे बेसिक शिक्षा अधइकारी ने कई स्कूलों को औचक निरीक्षण किया जिसमें कई अधिकारी ने 12 अध्यापकों से काम में लापरवाही के चलते निलंबित कर दिया.
Trending Photos
Mau News : मऊ जनपद के दो शिक्षा क्षेत्र का औचक निरीक्षण करने के बाद मऊ बीएसए संतोष कुमार उपाध्याय ने 12 अध्यापकों को स्कूल पहुंचकर हस्ताक्षर करने केबाद स्कूल नदारद होने औक काम में लापरवाही के चलते निलंबित कर दिया गया है. जिसक बाद बेसिक शिक्षकों में हडकंप मच गया है. बते दें कि मऊ के शिक्षा क्षेत्र फतहपुर मंडाव और रतनपुर क्षेत्र में शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय मे औचक निरीक्षण किया था.
निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने पाया कि कुछ अध्यापक स्कूल पहुंचकर हस्ताक्षर करने के बाद स्कूल से गायब थे और कुछ जगहों पर मिड डे मील की गुणवत्ता में भी कमी पाई गई थी साथ ही साफ-सफाई और अन्य कमियों को भी पाया. जिसके बाद बीएसए ने संबंधित दोषी अध्यापकों को निलंबित कर दिया है. अब अध्यापकों में हड़कंप मचा हुआ है.
चट्टी चौराहों पर मटरगश्ती करते टीचर
बेशिक शिक्षकों की लापरवाही और गैर जिम्मेदाराना कोई नई बात नहीं है. लेकिन इस काम में उनके सहयोगी के रूप खंड शिक्षा क्षेत्रों के मठाधीश शंकुल शिक्षकों और एसडीआई की मिलीभगत से बेसिक शिक्षक स्कूलों में रहना पसंद नहीं करते और चट्टी चौराहों पर मटरगश्ती करते हुए तनख्वाह उठाते हैं. इन्हीं सब शिकायतों के आधार पर सरकार ने ऑनलाइन हाजिरी की व्यवस्था शुरू की थी. लेकिन इसका इतना विरोध हुआ कि सरकार को मजबूरी में अपना फैसला वापस लेना पड़ा.
कुछ शिक्षकों ने बनाया रोल मॉडल
हालांकि बेसिक शिक्षक अपने लापरवाही के लिए जाने जाते हैं. परंतु कुछ शिक्षकों ने अपने विद्यालय को कान्वेंट स्कूलों की तर्ज पर न सिर्फ अपने विद्यालय की व्यवस्था बनाई बल्कि शिक्षा भी उच्च गुणवत्तापूर्ण दे रहे हैं. जिसमें रकौली प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक सतीश सिंह और शिक्षक रामविलास भारती इसमें शामिल हैं. जिन्होंने न सिर्फ जनपद बल्कि प्रदेश में भी अपनी जगह बनाई हुई हैं.
क्या बोले बेसिक शिक्षा अधिकारी
बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद के फतहपुर मंडाव एवं रतनपुरा में औचक निरीक्षण किया है, जहां पर कुछ शिक्षक ऐसे थे जो सिग्नेचर करके स्कूल से गायब थे, कहीं पर कुछ टीचर फोन पर बात करते हुए पाए गए. एक आध जगह पर मिनू के आधार पर खाना भी नहीं मिल रहा था. चूल्हे पर खाना बन रहा था, साफ सफाई का माहौल नहीं दिखा, इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर और मेरे निरीक्षण के आधार पर 12 अध्यापकों का निलंबन किया गया है.
ये भी पढ़े- हुड़दंग घटना पर सीएम योगी का कड़ा एक्शन, चौकी के सभी पुलिसकर्मी सस्पेंड, DCP, ADCP, ACP भी हटाए गए