Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में घर बनाने का सपना देखने वालों के लिए खुशखबरी है. गोरखपुर डेवपलमेंट अथॉरिटी शहर में प्लॉट खरीदने का बेहतरीन मौका लेकर आया है.
गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) ने नए साल में गोरखपुर के निवासियों के लिए एक अच्छी खबर दी है. GDA ने सस्ते प्लॉट की एक नई योजना शुरू की है, जिससे लोगों को अपना आशियाना बनाने का सपना पूरा करने में मदद मिलेगी।
गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) नए साल में भूखंड खरीदने का एक बेहतरीन मौका दे रहा है. प्लॉट खरीदकर बाबा गोरखनाथ की नगरी में आप अपने सपनों का आशियाना बना सकते हैं।
इस योजना के तहत कुल 1600 प्लॉटों की बुकिंग शुरू हो गई है, जो 18 जनवरी तक चलेगी. इसमें अलग-अलग आकार के प्लॉट उपलब्ध हैं.
जीडीए की ओर से नए साल में शहरवासियों के लिए प्लॉटों की बुकिंग शुरू कराई गई है. नई स्कीम के तहत लेाग 1600 गज का प्लॉट खरीद सकेंगे.
राप्ती नगर विस्तार टाउनशिप और स्पोर्ट सिटी स्कीम के पहले चरण के तहत इन प्लॉट्स की बुकिंग कराई जा रही है. लोगों के लिए विभिन्न आकार के प्लॉट्स हैं.
इनके लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. इन प्लॉट की बुकिंग प्रक्रिया 18 जनवरी तक चलेगी. प्रॉपर्टी का रेट साइज और जगह के आधार पर तय होगा.
जीडीए की ओर से दोनों योजनाओं में आवंटित किए जाने वाले प्लॉट्स की कीमत भी तय हो गई है. इन प्लॉट्स की कीमत 3830 रुपये से लेकर 4100 रुपये प्रति वर्ग मीटर तक रखी गई है.
इस योजना के अंतर्गत निम्न आय वर्ग के लिए ईडब्लूएस और LIG प्लॉट स्कीम जारी की गई है. इसमें 1000 से ज्यादा प्लॉट्स उपलब्ध होंगे. इनका एरिया 31 से 50 वर्ग मीटर के बीच रहेगा.
इनके अलावा मध्यम आय वर्ग के लिए 175 और उच्च आय वर्ग के लिए 437 प्लॉट भी उपलब्ध कराए गए हैं. इन प्लॉट्स का आकार 100 से 300 वर्ग मीटर तक रखा गया है. स्कीम में 72 सुपर एचआईजी प्लॉट्स भी उपलब्ध हैं.
जीडीए की प्लॉट स्कीम के तहत छोटे प्लॉटों की बिक्री लॉटरी से होगी. वहीं, बड़े प्लॉटों की बिक्री के लिए ई-नीलामी होगी. सबसे अधिक बोली लगाने वाले को प्लॉट आवंटित हो जाएगा.
अगर कोई व्यक्ति एकमुश्त राशि जमा करता है तो उसे 5 फीसदी की छूट मिलेगी. आवेदन के समय आवेदक को प्लॉट के दाम की 10 फीसदी राशि का ड्राफ्ट जमा करना होगा. लॉटरी में नाम नहीं आता है तो यह राशि उन्हें वापस कर दी जाएगी
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.