Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2591580
photoDetails0hindi

पूर्वांचल को पश्चिम से जोड़ेगा यूपी का ये एक्सप्रेसवे, लखनऊ-सीतापुर से शामली तक 15 जिलों की लाटरी

उत्तर प्रदेश को जल्द ही एक और बड़े हाईवे की सौगात मिलने वाली है. इसको लेकर प्रारंभिक योजना तैयार कर ली गई है. इस नए हाईवे का फायदा सीतापुर से लेकर लखनऊ और बरेली समेत कई जिलों को मिलेगा. आइए जानते हैं इसके बारे में.  

गोरखपुर शामली ग्रीनफील्ड हाईवे

1/11
गोरखपुर शामली ग्रीनफील्ड हाईवे

यूपी में हाईवे का जाल लगातार बिछाया जा रहा है. कई एक्प्रेसवे की सौगात प्रदेश को मिल चुकी है. जबकि कई और एक्सप्रेसवे पर काम तेजी के साथ चल रहा है. इसमें एक और नाम जुड़ने वाला है, जो है गोरखपुर शामली ग्रीनफील्ड हाईवे. 

 

प्रारंभिक योजना तैयार

2/11
प्रारंभिक योजना तैयार

यह एक्सप्रेसवे पू्र्वांचल को पश्चिम यूपी से कनेक्ट करेगा. इसकी प्रारंभिक योजना तैयार की जा चुकी है. उम्मीद की जा रही है कि इसका निर्माण कार्य भी इसी साल साल आखिरी तक शुरू किया जा सकता है.

 

कितनी लंबाई

3/11
कितनी लंबाई

गोरखपुर से शामली तक हाईवे की अनुमानित लंबाई करीब 700 किलोमीटर होगी. यह यूपी का दूसरा सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे कहलाएगा.

 

सीमांकन का काम होगा शुरू

4/11
सीमांकन का काम होगा शुरू

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) जल्द ही इस हाईवे के नामांकन का काम शुरू कर देगा.

 

15 जिलों से गुजरेगा

5/11
15 जिलों से गुजरेगा

गोरखपुर से शामली तक बनने वाले इस हाईवे से 15 जिले कनेक्ट होंगे. इसमें से कई ऐसे हैं जो विकास से लिहाज से पिछड़े माने जाते हैं.

 

पूर्वांचल से वेस्ट यूपी का सफर

6/11
पूर्वांचल से वेस्ट यूपी का सफर

गोरखपुर से शामली तक हाईवे के निर्माण होने से पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश से पूर्वी उत्‍तर प्रदेश की पहुंच आसान होगी. इस एक्सप्रेस वे के बनने से बड़े तबके को फायदा मिलेगा.

 

इन जिलों से गुजरेगा

7/11
इन जिलों से गुजरेगा

हाईवे गोरखपुर से शुरू होगा. यह महरागंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती होते हुए बहराइच और उसके बाद लखनऊ, सीतापुर के बाद लखीमपुर से गुजरेगा. पीलीभीत होते हुए बरेली और मुरादाबाद, बिजनौर और मेरठ होते हुए शामली को जोड़ेगा.

 

वाहनों की बढ़ेगी स्पीड

8/11
वाहनों की बढ़ेगी स्पीड

इस हाईवे के जरिए उत्तर प्रदेश में वाहनों की स्पीड बढ़ाने में भी मदद मिलेगी. साथ ही प्रदेश की कनेक्टिविटी भी और बेहतर होगी. वहीं व्यापार को भी रफ्तार मिलेगी.

 

फाइटर प्लेन उतारने की तैयारी

9/11
फाइटर प्लेन उतारने की तैयारी

रिपोर्ट्स की मानें तो आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की तरह ही लड़ाकू विमान उतारने की सुविधा विकसित करने की भी तैयारी है. जिससे इमरजेंसी में यहां विमानों की लैंडिंग कराई जा सके.

 

डिस्क्लेमर

10/11
डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

 

कम होगी दूरी

11/11
कम होगी दूरी

गोरखपुर से शामली के बीच अभी यात्रा में करीब 15 घंटे लगते हैं. यह सफर घटकर महज 8 घंटे का रहर जाएगी.