लखनऊ: अगर सरकारी नौकरी करने की इच्छा रखते हैं तो ह कबर आपके लिए है. नवोदय विद्यालय में म्यूजिक टीचर से लेकर लाइब्रेरियन तक कई पदों पर नौकरी पाने का मौका है. आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नौकरी से संबंधित पूरी डिटेल जैसे जरूरी योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवेदन करने के नियम और पदों की जानकारी ले सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेना में शामिल होने का सुनहरा मौका, भर्ती  रैली के निकले हैं आवेदन


यह हैं वेकेन्सी- 


कुल पदों की संख्या - 96


स्टाफ नर्स (महिला) - 21 पद


म्यूजिक टीचर - 13 पद


आर्ट टीचर - 17 पद


पीईटी (पुरुष) - 20 पद 


पीईटी (महिला) - 13 पद 


लाइब्रेरियन - 12 पद 


नवोदय विद्यालय में सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर- 2020 है. वहीं  इन पदों पर उम्मीदवारों की आयु सीमा एनवीएस समिति के दिशा-निर्देशों के अनुसार निर्धारित की जाएगी.  डायरेक्ट इंटरव्यू देकर पाएं 39 शैक्षिक पदों पर नौकरियां पा सकते हैं. 


यह हो सकता है पे स्केल (Pay Scale):
स्टाफ नर्स (महिला) के पदों पर 22,000 रुपये प्रति महीना और


टीचर के सभी पदों पर 26,250 रुपये प्रति महीना 


कृष्ण के लिए मीरा की मोहब्बत वही है, मगर ज़ुबान नई है...


क्वॉलिफिकेशन (Teaching Qualifications)- 
उम्मीदवारों के लिए शैक्षणिक योग्यता पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है.


ऐसे करें अप्लाई- 
इच्छुक उम्मीदवार एनवीएस भर्ती 2020 के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड करके भर लें और सभी मांगे गए दस्तावेजों की कॉपी लगा लें. आवेदन फॉर्म नोटिफिकेशन के साथ ही आपको मिल जाएगा. नोटिफिकेशन में सभी पदों के लिए अलग-अलग पते निर्धारित किए हैं. दिए गए पतों पर अपने आवेदन पत्र भेजे.


WATCH LIVE TV