उम्मीदवारों को पहले आधिकारिक वेबसाइट https://joinindianarmy.nic.in पर पंजीकृत करना होगा.
Trending Photos
नोएडा: भारतीय सेना में शामिल होने का युवाओं के पास सुनहरा मौका मिला है. भारतीय सेना अपनी वेबसाइट पर आगामी सेना भर्ती रैली अनुसूची के लिए नई तारीखों की घोषणा कर रही है जिसे पहले कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था. सभी इच्छुक उम्मीदवार आवंटित तारीखों पर भर्ती रैलियों के लिए उपस्थित हो सकते हैं. जिसके लिए, उम्मीदवारों को पहले आधिकारिक वेबसाइट https://joinindianarmy.nic.in पर पंजीकृत करना होगा.
भारतीय सेना अंबाला और हिसार भर्ती कार्यालय के तहत हरियाणा में भर्ती रैली का आयोजन कर रही है. भर्ती रैली 02 दिसंबर 2020 से 12 दिसंबर 2020 तक सैनिक ट्रेड्समेन श्रेणी के लिए राव तुला राम स्टेडियम, रेवाड़ी (हरियाणा) में आयोजित की जाएगी. सभी इच्छुक उम्मीदवारों को 03 अक्टूबर 2020 से 16 नवंबर 2020 तक ऑनलाइन माध्यम से अपना पंजीकरण कर सकते हैं. रैली के लिए एडमिट कार्ड 17 नवंबर 2020 से पंजीकृत ई-मेल के माध्यम से भेजे जाएंगे. उम्मीदवार एडमिट कार्ड में उल्लिखित तिथि और समय पर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचें.
WATCH LIVE TV