पवन त्रिपाठी/गौतमबुद्ध नगर:  ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) शहर के लोगों का दस सालों का इंतजार अब खत्म होने वाला है. शहर में अगले महीने से गंगाजल की आपूर्ति शुरू हो जाएगी. पहले ग्रेटर नोएडा और फिर ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) को गंगाजल मिलने लगेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लखनऊ: नगर निकायों में अब मेरिट पर होगा ऑनलाइन ट्रांसफर, इन लोगों को मिलेगी वरीयता


शहर में सुधरेगी पेयजल की गुणवत्ता
इससे शहर में पेयजल की गुणवत्ता सुधरेगी. साथ ही शहर में पानी की आपूर्ति का वक्त भी बढ़ेगा. अभी सुबह और शाम 6 घण्टे पानी मिलता है. इसे बढ़ाकर 12 घण्टे करने की योजना है.


10 साल से अटकी परियोजना
करीब 10 साल से अटकी गंगाजल परियोजना के तीसरे चरण का काम पूरा होने वाला है. प्राधिकरण ने इसके लिए 38 करोड़ रुपये के पिछले साल टेंडर जारी किए थे. इस रकम से एक जोनल जलाशय और आठ जलाशय के अधूरे काम पूरे किए गए हैं. साथ ही बिजली से जुड़े काम भी हो गए हैं.


लंबे समय से चल रहा है काम
ग्रेटर नोएडा में गंगाजल परियोजना पर लंबे समय से काम चल रहा है. करीब 350 करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना के तहत गाजियाबाद के पास देहरा गांव में गंग नहर से ग्रेटर नोएडा तक पाइपलाइन बनाई गई है. अगस्त 2010 में इसका काम शुरू करवाया गया था. करीब 23 किलोमीटर में से 19 किलोमीटर पाइपलाइन एक साल पहले बन चुकी थी.


UP MLC Election 2021: स्वतंत्र देव के पास नहीं है कोई गाड़ी, असलहों के शौकीन हैं डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा


बन चुके हैं वाटर ट्रीटमेंट प्लांट 
ग्रेटर नोएडा के देहरा और पल्ला में ट्रीटमेंट प्लांट बनकर तैयार हो चुके हैं. इसके मास्टर जलाशय और जोनल जलाशय भी बनकर तैयार हैं. प्राधिकरण ने 38 करोड़ रुपये का टेंडर 11 सितंबर 2020 को जारी किया था. राज्य के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने 85 क्यूसेक गंगाजल परियोजना को इस साल जनवरी में चालू करने को कहा था. फरवरी के अंत तक गंगा जल की आपूर्ति शहर में शुरू हो जाएगी.


आपूर्ति पूरी तरह भूगर्भ जल पर निर्भर 
अभी ग्रेटर नोएडा शहर में पेयजल की आपूर्ति पूरी तरह भूगर्भ जल पर निर्भर है. जिसके चलते शहर में ग्राउंड वाटर लेवल तेजी के साथ गिर रहा है. प्राधिकरण इस समस्या से भी चिंतित है. यही वजह है कि गंगा जल की आपूर्ति जल्द ही शुरू करने की कोशिश की जा रही है.


यूपी के टीचरों को भरना होगा कैरेक्टर रोल, रिपोर्ट के आधार पर होगा इंक्रीमेंट और प्रमोशन


WATCH LIVE TV