सतीश कुमार/जसपुर : उत्तराखंड में गुलदार का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. नैनीताल में एक गुलदार ने गोठ में घुसकर 47 बकरियों को जान से मार दिया और 18 बकरियों को घायल कर दिया, जबकि गोठ से 25 बकरियां अभी भी लापता हैं. वहीं मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मुआवजा दिलाने की बात कही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नैनीताल शहर से लगभग 30 किलोमीटर दूर जलाल गांव में लक्ष्मण सिंह की 90 भेड़ व बकरियों का गोठ है. उन्होंने बताया कि सुबह जब वो गोठ पहुंचे तो वहां भेड़ और बकरियां मरी हुई थी. सभी बकरियों में बाघ के दांत और पंजे के निशान लगे थे. इसके अलावा दरवाजे में भी गुलदार के शरीर के बाल लगे हुए थे.


पीड़ित लक्ष्मण का कहना है कि उन्हें कारोबार में काफी नुकसान हो गया है, जिसके लिए सरकार को उनकी मदद करनी चाहिए. ग्रामीणों ने गुलदारों को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है. उनका कहना है कि गुलदार की गांव में रोज गुर्राहट सुनाई देती है जिससे अब उन्हें और परिवार को भी खतरा हो गया है.


ये भी पढ़ें: उत्तराखंड बोर्ड एग्जाम: 22 से 25 जून के बीच होंगी 10वीं और 12वीं की शेष परीक्षाएं


वहीं वन विभाग की तरफ से घटनास्थल पर पहुंचे रेंज ऑफिसर अमित गवासिकोटी ने बताया कि पीड़ित ग्रामीण को मुआवजा दिया जाएगा और इन बकरियों को दफना दिया जाएगा. उन्होंने ये भी बताया कि गुलदार को पकड़ने के लिए विभाग से पिंजरा लगाने की मांग की जाएगी.


watch live tv: