उत्तराखंड बोर्ड एग्जाम: 22 से 25 जून के बीच होंगी 10वीं और 12वीं की शेष परीक्षाएं
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand693979

उत्तराखंड बोर्ड एग्जाम: 22 से 25 जून के बीच होंगी 10वीं और 12वीं की शेष परीक्षाएं

कोरोना संकट को देखते हुए एग्जाम के दिन परीक्षा केंद्र में हर बच्चे की थर्मल स्कैनिंग होगी, किसी बच्चे का तापमान सामान्य से ज्यादा पाए जाने पर उसे अलग कक्ष में परीक्षा दिलवाई जाएगी.

फाइल फोटो

देहरादून: उत्तराखंड बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की बची हुई परीक्षाएं अब 22 से 25 जून के बीच होंगी. परिषदीय परीक्षा 2020 के संबंध में शेष परीक्षाओं को लेकर शासन ने आदेश जारी कर दिया है.

आदेश के मुताबिक, उत्तराखंड के किसी भी कंटेनमेंट जोन में परीक्षा केंद्र नहीं बनेगा. परीक्षा की तारीख तक कंटेनमेंट जोन में रहने वाले बच्चों के लिए अलग से परीक्षा आयोजित की जाएंगी. उत्तराखंड में कोरोना संकट को देखते हुए एग्जाम के दिन परीक्षा केंद्र में हर बच्चे की थर्मल स्कैनिंग होगी, किसी बच्चे का तापमान सामान्य से ज्यादा पाए जाने पर उसे अलग कक्ष में परीक्षा दिलवाई जाएगी.

परीक्षा केंद्रों में सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था का पालन करवाया जाएगा. वहीं, स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से एम्बुलेंस की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करवाई जाएगी.

Trending news