Guruwar Totke: आज गुरुवार का दिन (12 January, Thursday) है. हिंदू धर्म में यह दिन भगवान विष्णु (Bhagwan Vishnu) को समर्पित है. इस दिन विष्णु जी की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है. भगवान विष्णु को जगत का पालन हार भी कहा जाता है. उनके आशीर्वाद से बिगड़े काम बन जाते हैं. श्रीहरि को खुश करने के लिए भक्त उपवास रखते हैं. मान्यता है कि बृहस्पतिवार के दिन विष्णु जी की पूजा करने और व्रत रखने से उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है. उनके आशीर्वाद से कभी धन-दौलत और यश-वैभव की कमी नहीं होती. ऐसे में गुरुवार के दिन कुछ विशेष उपाय कर आप भगवान विष्णु को खुश कर सकते हैं. आज इस आर्टिकल में हम आपको बृहस्पतिवार के दिन किए जाने वाले कुछ उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बृहस्पतिवार को करें ये उपाय (Thursday Upay)
कुंडली में गुरु ग्रह की दशा कमजोर है, तो आज के दिन ये उपाय आपकी तकदीर बदल सकते हैं. इन उपायों को करने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है. 
1.बृहस्पतिवार के दिन केले के पेड़ की पूजा का विशेष महत्व है. शास्त्रों के मुताबिक, केले के पेड़ में भगवान विष्णु का वास होता है. इसलिए इस दिन केले के पेड़ की पूजा की जाती है. 
2. व्रती को एक तांबे के लोटे में जल, गुड, चना और हल्दी डाल केले के जड़ में अर्पित करना चाहिए. इससे आर्थिक तंगी दूर होती है और धन-धान्य का लाभ होता है
3. गुरुवार के दिन पानी में हल्दी डालकर स्नान करें. 
4. इस दिन घर में झाड़ू-पोंछा भूलकर भी न लगाएं. 
5. गुरुवार को केसर, पीला चंदन या फिर हल्दी का दान करें. ऐसा करने से गुरु मजबूत होता है, 
6. सुबह के समय चने की दाल और थोड़ा-सा गुड़ को घर के मुख्य द्वार पर रखें. 
7. गुरुवार के दिन पीले रंग के वस्त्र पहनने चाहिए. 
8. व्रती को पीले रंग का भोजन ग्रहण करना चाहिए. 
9. पीली वस्तु जैसे सोना, हल्दी, चना, पीले फल आदि का दान करें. 
10. गुरुवार को किसी को उधार नहीं देना चाहिए और न ही लेना चाहिए. इसके आपकी आर्थिक स्थिति पर बुरा असर पड़ता है. 
11. व्रत रखने वाले लोगों को आज के दिन सत्यनारायण भगवान की कथा जरूरी सुननी चाहिए.
12. आज के दिन बाल नहीं धोने चाहिए और ना ही साबुन का इस्तेमना करना चाहिए.


गुरुवार के दिन इन मंत्रों का करें जाप (Guruwar Ke Mantra)
ॐ बृं बृहस्पतये नम:।
ॐ क्लीं बृहस्पतये नम:।
ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं स: गुरवे नम:।
ॐ ऐं श्रीं बृहस्पतये नम:।
ॐ गुं गुरवे नम:।


ये तीन राशियां आज के दिन रहें सावधान, पढ़ें गुरुवार के दिन क्या कहते हैं आपके सितारे


 


Lohri 2023:13 या 14 जनवरी,इस साल कब मनाई जाएगी लोहड़ी! जानें तारीख के साथ शुभ-मुहूर्त


 


डिस्क्लेमर: यहां दी गई सभी जानकारियां सामाजिक और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं. Zee UPUK इसकी पुष्टि नहीं करता. इन्हें अपनाने से पहले किसी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें.


WATCH: 9 से 15 जनवरी तक का साप्ताहिक राशिफल, बनेंगे बिगड़े काम या मुश्किलें रहेंगी बरकरार​