Uttarakhand Chunav Result: बीजेपी के हाथ से निकली मंगलौर और बदरीनाथ सीट, काजी निजामुद्दीन और लखपत बुटोला जीते
Uttarakhand ByPoll Result: उत्तराखंड की दो सीटों मंगलौर के उपचुनाव का रिजल्ट घोषित हो गया है जिसमें कांग्रेज के काजी मोहम्मद निजामुद्दीन ने बीजेपी के करतार सिंह भड़ाना को हरा दिया है. बदरीनाथ सीट भी कांग्रेस के हाथ में गई है. दोनों विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बुधवार को मतदान हुआ था.
Uttarakhand Assembly bypolls Results: आज उत्तराखंड की 2 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना हुई. मंगलौर सीट से कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन 449 वोटों से चुनाव जीत गए हैं. बदरीनाथ सीट से लखपत बुटोला जीते हैं. बदरीनाथ विधानसभा उप चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार श्री लखपत सिंह बुटोला 5224 मतों से चुनाव जीते. बदरीनाथ में पुरोहितों की नाराजगी और विकास कार्यों को लेकर एकतरफा फैसले शायद भाजपा सरकार पर भारी पड़े. बद्रीनाथ में कांग्रेस विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी का पाला बदलकर बीजेपी से मैदान में आना भी जनता को रास नहीं आया.
10 जुलाई को बदरीनाथ विधानसभा सीट और मंगलौर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ था. मंगलौर सीट पर बसपा विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी के निधन के बाद से यह सीट खाली चल रही थी.जबकि बदरीनाथ सीट पर लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे. उत्तराखंड उपचुनाव के वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हुई. बदरीनाथ से बीजेपी ने पूर्व विधायक राजेंद्र भंडारी को प्रत्याशी बनाया जबकि कांग्रेस ने बदरीनाथ सीट से लखपत बुटोला पर दांव लगाया.
बदरीनाथ में 10वें चरण के मतगणना परिणाम
बदरीनाथ
कांग्रेस लखपत बुटोला 1460
बीजेपी राजेंद्र भंडारी 1504
नोटा 44
कुल वोट -3119
नौ राउंड की मतगणना पूरी, मंगलौर
कांग्रेस काजी मोहम्मद निजामुद्दीन 30173
भाजपा करतार सिंह भड़ाना 30080
बसपा उबैदुर रहमान 18664
बदरीनाथ
कांग्रेस लखपत बुटोला 1717
बीजेपी राजेंद्र भंडारी 1698
बदरीनाथ आठवां राउंड
कांग्रेस लखपत बुटोला 15940
बीजेपी राजेंद्र भंडारी 12544
मंगलौर आठवां राउंड
कांग्रेस काजी मोहम्मद निजामुद्दीन 27717
भाजपा करतार सिंह भड़ाना 17117
बसपा उबैदुर रहमान 25652
मंगलौर सांतवा राउंड के बाद
काजी निजामुद्दीन कांग्रेस को कुल वोट -25635
बीएसपी को कुल वोट-16166
करतार सिंह भड़ाना बीजेपी को कुल वोट -21048
कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी करतार सिंह भड़ाना से 4590 वोट से आगे
मंगलौर 6 राउंड के बाद
काजी निजामुद्दीन कांग्रेस को कुल वोट -23985
मोंटी बीएसपी को कुल वोट -15096
करतार सिंह भड़ाना बीजेपी को कुल वोट -15247
कांग्रेस प्रत्याशी काजी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से 8738 वोट से आगे
मंगलौर सीट पांचवे राउंड के बाद
Cong 21150
Bsp-13765
BJP 9486
मंगलौर चौथे राउंड के बाद-
काजी निजामुद्दीन कांग्रेस को कुल वोट -16696
मोंटी बीएसपी को कुल वोट -11798
करतार सिंह भड़ाना बीजेपी को कुल वोट -7930
कांग्रेस प्रत्याशी काजी ग्राउंड के बाद अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से 4898 वोट आगे
मंगलौर तीसरे राउंड के बाद
काजी निजामुद्दीन कांग्रेस को कुल वोट -12540
मोंटी बीएसपी को कुल वोट -10487
करतार सिंह भड़ाना बीजेपी को कुल वोट -4083
चमोली जिले की बदरीनाथ सीट पर 51.43 फीसदी वोटिंग हुई थी. मंगलौर सीट पर 68.24 फीसदी वोट पड़े थे. ऐसी उम्मीद है कि दोपहर 1 बजे तक दोनों सीटों पर चुनाव परिणाम आ जाएंगे. बदरीनाथ विधानसभा सीट पर 2022 के विधानसभा चुनाव में 65.65 फीसदी मतदान हुआ था. वहीं मंगलौर विधानसभा सीट पर तब 75.95 प्रतिशत वोट पड़े थे.
दूसरे चरण के मतगणना परिणाम
राजेंद्र भंडारी- बीजेपी 1724
लखपत बुटोला- कांग्रेस 2194
हिम्मत सिंह- सै.स.पार्टी 40
नवल खाली निर्दलीय. 133
नोटा नोटा 54
मंगलौर सीट- पहला राउंड
बसपा- 4642
बीजेपी- 454
कांग्रेस- 4613
हरिद्वार और चमोली जिला मुख्यालय में मतदान मतगणना
हरिद्वार और चमोली जिला मुख्यालय में मतदान मतगणना होगी. मंगलौर में मतदान के दिन हुई हिंसक झड़प के बाद मतगणना में सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत की गई है. काउंटिंग को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों की चिंता बढ़ी हुई है. भाजपा और कांग्रेस अपनी अपनी जीत के दावे कर रहे हैं.
मंगलौर सीट
पिछले साल अक्टूबर में बहुजन समाजवादी पार्टीके विधायक सरवत करीम अंसारी के निधन के कारण मंगलौर सीट खाली हुई थी. जिसके बाद यहां उपचुनाव कराए गए. उपचुनाव 10 जुलाई को हुए.
बदरीनाथ सीट
मार्च में कांग्रेस विधायक राजेंद्र भंडारी के इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल होने के बाद बद्रीनाथ सीट खाली हुई थी.
जानें क्या है समीकरण
मुस्लिम और दलित बहुल मंगलौर सीट पर अतीत में बसपा और कांग्रेस का दबदबा रहा है. बीजेपी ने मंगलौर मुस्लिम बहुल निर्वाचन क्षेत्र से गुज्जर नेता करतार सिंह भड़ाना मैदान में हैं. इस सीट पर बीजेपी को जीत हासिल नहीं हुई है. वहीं कांग्रेस ने काजी निजामुद्दीन और बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) ने उबेदुर रहमान को मैदान में उतारा है.बद्रीनाथ में बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी और कांग्रेस उम्मीदवार लखपत सिंह बुटोला के बीच सीधी टक्कर है. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के पूर्व अधिकारी हिम्मत सिंह सैनिक समाज पार्टी के उम्मीदवार हैं, जबकि पेशे से पत्रकार नवल खाली निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर बदरीनाथ से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
बीजेपी जाति तो सपा खेलेगी फैमिली कार्ड, यूपी विधानसभा उपचुनाव की 10 सीटों पर कहां किसको टिकट संभव