हाथरस केस: पीड़िता परिवार की अर्जी; प्रशासन की बंदिशों से `कैदी` जैसा हो गया है परिवार, लोगों से मिलने की छूट दी जाए
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand761956

हाथरस केस: पीड़िता परिवार की अर्जी; प्रशासन की बंदिशों से `कैदी` जैसा हो गया है परिवार, लोगों से मिलने की छूट दी जाए

याचिकाकर्ता सुरेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार ने उन्हें फोन कर उनकी तरफ से अर्जी दाखिल करने और कोर्ट से दखल देने की मांग की.

फाइल फोटो

हाथरस:सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र कुमार ने पीड़िता के परिवार की तरफ से  इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक अर्जी दाखिल की गयी है. अर्जी में उन्होंने लोगों से मिलने जुलने की पूरी छूट दिए जाने और अपनी बात खुलकर रखे जाने की मांग की है. अर्जी में कहा गया है कि पुलिस -प्रशासन की बंदिशों के चलते पीड़ित परिवार घर में कैद सा होकर रह गया है. बंदिशों के चलते तमाम लोग उनसे मिलने नहीं आ पा रहे हैं. साथ ही परिवार किसी से खुलकर अपनी बात नहीं कह पा रहा है. 

पीड़िक परिवार ने आरोप लगाया कि सरकारी अमला उन्हें घर से बाहर नहीं निकलने दे रहा है. इंसाफ पाने के लिए पीड़ित परिवार से बंदिशें हटना जरूरी है.
याचिकाकर्ता सुरेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार ने उन्हें फोन कर उनकी तरफ से अर्जी दाखिल करने और कोर्ट से दखल देने की मांग की है.

 

WATCH LIVE TV

Trending news