लखनऊ : भाजपा से निष्कासित नेता दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाति सिंह ने अभद्र टिप्पणी मामले में शनिवार को कहा कि वह चाहती हैं कि बसपा सुप्रीमो मायावती और नसीमुद्दीन के खिलाफ पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज हो। वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि कानून सबके लिए बराबर है और वह अपना काम करेगा।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दयाशंकर के विवादित बयान के बाद मायावती ने पूरे मामले को राजनैतिक हथियार की तरह इस्तेमाल करने और अपने वोट बैंक को मजबूत करने की भरपूर कोशिश की थी लेकिन बसपा नेताओं ने दयाशंकर के परिवार के लिए जिस अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया उससे बीजेपी को संजीवनी मिलती नजर आ रही है। स्वाति सिंह के बयान के बाद अब बीजेपी ने बीएसपी पर पलटवार करना चाहती है। 


स्वाति सिंह ने जिस तरह से नसीमुद्दीन सिद्दीकी के आपत्तिजनक बयान पर आक्रामक रुख अख्तियार कर उनके खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज कराई है। 


सूबे के मुख्यमंत्री ने अखिलेश ने कहा कि कानून सबके लिए बराबर है और वह अपना काम करेगा।



अखिलेश ने कहा कि मायावती के बारे में दयाशंकर सिंह का बयान निंदनीय है लेकिन यह हर कोई जानता है कि बसपा में टिकट बेचे जाते हैं।