नई दिल्ली: IAF Airmen Recruitment 2021: भारतीय वायुसेना में नौकरी के इच्छुक युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. भारतीय वायु सेना (IAF) ने ग्रुप X और  Y ग्रुप में एअरमैन पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट, airmenselection.cdac.in या careerindianairforce.cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.  ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 22 जनवरी से शुरू हो रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें - AAI Recruitment 2021 : अप्रेंटिस के पदों पर निकली भर्ती, जानिए पद और योग्यता संबंधी डिटेल


आवेदन संबंधी महत्वपूर्ण तिथि
इन पदों पर आवेदन करने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 22 जनवरी, 2021 से शुरू होगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार  7 फरवरी, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. इन पोस्ट के लिए ऑनलाइन परीक्षा की तिथि 18 अप्रैल से 22 अप्रैल, 2021 निर्धारित की गई है. 


यह भी पढ़ें-  JEE Advanced 2021: 3 जुलाई को आयोजित होगी परीक्षा, छात्रों को मिलेगा ये फायदा


शैक्षिक योग्यता
 ग्रुप X और  Y ग्रुप के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं  होना जरूरी है. वहीं, उम्मीदवार का जन्म 16 जनवरी, 2001 से 29 दिसंबर, 2004 के बीच होना चाहिए. योग्यता और आवेदन से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें. 


ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 


कैसे करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट, airmenselection.cdac.in या careerindianairforce.cdac.in पर विजिट करना होगा.
वेबसाइट पर 22 जनवरी, 2021 से ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होगा. 
उम्मीदवार 22 जनवरी, 2021 सुबह 10 बजे से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे.
उम्मीदवार को परीक्षा शुल्क के तौर पर 250 रूपये का भुगतान करना होगा.


WATCH LIVE TV