बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई ठंड, यूपी के कई जिलों में पारा 10 डिग्री के नीचे पहुंचा
मौसम विभाग ने अगले दो से तीन दिनों में तापमान और गिरने की संभावना जताई है. इसकी वजह से लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ेगा.
नई दिल्ली: पहाड़ों पर हुई बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठंडी अपना जोर दिखा रही है. शीतलहर चलने से यूपी के कई जिलों का पारा सामान्य से नीचे चला गया. पिछले पांच दिनों में अधिकतम तापमान में लगभग तीन डिग्री व न्यूनतम तापमान में पांच डिग्री से ज्यादा गिरावट हुई है. मौसम विभाग ने अगले दो से तीन दिनों में तापमान और गिरने की संभावना जताई है. इसकी वजह से लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें - मस्जिद की ऊंची मीनार पर एक बंदर ने 3 दिन से ले रखी है पनाह, लाख जतन के बाद भी उतरने को नहीं तैयार
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मुजफ्फरनगर में न्यूनतम पारा लुढ़क कर 7 डिग्री रहने की संभावना है. वहीं यूपी की राजधानी लखनऊ में 22 नवंबर को पारा को 9 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री कम था. सोमवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान 10 रहने की संभावना है. वहीं कानपुर में 23 नवंबर को तापमान 11 डिग्री, मुरादाबाद में पारा 9 रहने की संभावना है. तापमान में हो रही गिरावट वजह से ठंड और बढ़ेगी.
यह भी पढ़ें - राम मंदिर निर्माण का तैयार हो रहा मेगा प्लान, देश के 10 करोड़ परिवारों से 'कूपन' के जरिए होगा पैसे का इंतजाम
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ की वजह से अगले चार से पांच दिन में तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है. जिसकी वजह से ठंडी से राहत मिलने की उम्मीद है.
WATCH LIVE TV