यह वैक्सीनेशन सेंटर नोएडा के सेक्टर 137 में फेलिक्स अस्पताल ने शुरू किया है.
Trending Photos
नोएडा: कोरोना की दूसरी लहर से निपटने के लिए प्रदेश भर में वैक्सीनेशन अभियान तेज किया गया है. नोएडा में एक ऐसा वैक्सीनेशन सेंटर खोला गया है. जहां चौबीस घंटे वैक्सीनेशन की सुविधा मिलेगी. यह वैक्सीनेशन सेंटर नोएडा के सेक्टर 137 में फेलिक्स अस्पताल ने शुरू किया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वैक्सीनेशन सेंटर पर 24 घंटे वैक्सीन लगवाने की सुविधा मिलेगी. साथ ही इसके लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. यहां बेहद कम समय में वैक्सीन लगाने की सुविधा दी जाएगी. इसके अलावा वैक्सीन सेंटर पर ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन की भी शुरुआत की गई है. जिसके तहत आप वाहन में बैठकर भी वैक्सीन लगवा सकते हैं. जिससे आप ज्यादा लोगों के संपर्क में नहीं आएंगे. इसके अलावा टाइम की भी बचत होगी.
UP Board Exam 2021 Update: बिना परीक्षा दिए पास हो जाएंगे 10वीं के छात्र, 12वीं वाले हो जाएं तैयार
यूपी में 1 जून से सभी जिलों में 18+ का होगा वैक्सीनेशन
उत्तर प्रदेश में आगामी 1 जून से सभी 75 जिलों में 18 से 44 वर्ष तक की आयु वाले लोगों को टीका लगाया जाएगा. अभी इस एज ग्रुज को सिर्फ 23 जिलों में ही वैक्सीन लगाई जा रही है. योगी सरकार ने 'मिशन जून' के तहत वैक्सीन की एक करोड़ डोज लगाने का लक्ष्य तय किया गया. इसके लिए पुख्ता तैयारियां की गई हैं. सरकारी व निजी अस्पतालों के अलावा कार्यालयों में भी टीकाकरण केंद्र बनाए जा रहे हैं.
बीते 24 घंटे में मिले 2287 केस
कोरोना महामारी के बीच उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए राहत की खबर है. बीते 24 घंटों में 3.30 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्टिंग में राज्य में 2,287 केस सामने आए हैं, जबकि डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 7902 रही.उत्तर प्रदेश में कोविड टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 0.8% रह गई है, जबकि रिकवरी दर 96.10% हो गया है. कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए टेस्ट, ट्रेस और ट्रीट की नीति बेहद कारगर रही है.
WATCH LIVE TV