बताया जा रहा है कि विकास दुबे और उसके करीबियों की दुबई से लेकर कई दूसरे देशों में करोड़ों की प्रॉपर्टी है.
Trending Photos
पवन सिंह/लखनऊ: कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या कर भागे गैंगस्टर विकास दुबे को आर्थिक रूप से चोट पहुंचाने की तैयारी है. खबर है कि अब आयकर विभाग गैंगस्टर की काली कमाई की जांच करेगा.
बेहद कम वक्त में करोड़पति बने गैंगस्टर विकास दुबे के 'फंड मैनेजर' की जांच होगी. पुलिस विकास दुबे और उसके करीबियों की प्रॉपर्टी की डिटेल तैयार करने में जुट गई है. विकास दुबे पर मनी लांड्रिंग का भी शक है, ऐसे में प्रवर्तन निदेशालय की भी जांच में मदद ली जाएगी.
बताया जा रहा है कि विकास दुबे और उसके करीबियों की दुबई से लेकर कई दूसरे देशों में करोड़ों की प्रॉपर्टी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार अब तक की जांच में सामने आया है कि 8 महीने पहले शहर में 5 करोड़ की एक प्रॉपर्टी खरीदी गई है. बैंकॉक में भी एक होटल में निवेश की जानकारी मिली है.
सूत्रों से खबर मिली है कि अब तक की जांच में 12 मकान और 21 फ्लैट्स की जानकारी हाथ लगी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार विकास दुबे के एक करीबी के पास आर्यनगर और 80 फीट रोड इलाके में 28 करोड़ की प्रॉपर्टी है. 2 जगहों पर 6 प्रॉपर्टी हैं, जिनकी कीमत लगभग 20 करोड़ के आसपास है. विकास के करीबी के पास आर्यनगर के 8 फ्लैट हैं, जिनकी कीमत 5 करोड़ रुपए है. उधर, पनकी में भी एक ड्यूप्लैक्स बंगले की जानकारी है, जिसकी अनुमानित कीमत 2 करोड़ है. बताया जा रहा है कि फरवरी में विदेश में भी एक प्रॉपर्टी में निवेश किया गया है.