Corona: अमेठी जनपद के बॉर्डर को सील करने के निर्देश, केवल इन्हें मिलेगा प्रवेश
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand671506

Corona: अमेठी जनपद के बॉर्डर को सील करने के निर्देश, केवल इन्हें मिलेगा प्रवेश

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जिसे देखते हुए अमेठी के जिलाधिकारी ने सीमावर्ती जनपदों के बॉर्डर को सील करने का निर्देश दिया है.

फाइल फोटो

अमेठी: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जिसे देखते हुए अमेठी के जिलाधिकारी ने सीमावर्ती जनपदों के बॉर्डर को सील करने का निर्देश दिया है. प्रतापगढ़, सुल्तानपुर एवं रायबरेली में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने पर ये फैसला लिया गया है.

विशेष अनुमति के बाद मिलेगा प्रवेश
जिला अधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि आवश्यक सेवाओं (चिकित्सा वाहन, आवश्यक वस्तु व खाद्य सामग्री, कृषि संबंधी, कोरियर व ई-कॉमर्स, तेल एवं प्राकृतिक गैस, मालवाहक, मीडिया, सुरक्षा सेवा संबंधी) को छोड़कर शेष वाहन विशेष अनुमति लेने के बाद ही प्रवेश कर सकेंगे.

अधिकारियों को भी जारी किए निर्देश
उन्होंने बताया कि जनपद में कार्यरत समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को मुख्यालय पर रहकर शासकीय कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं. किसी भी अधिकारी/कर्मचारी को मुख्यालय छोड़ने की अनुमति नहीं होगी.

ये भी पढ़ें: कानून तोड़ने वाले तबलीगी जमा​तियों पर योगी सरकार सख्त, क्वॉरंटीन के बाद 288 भेजे गए जेल

जिला अधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि जनपद के बॉर्डर पर लगे मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों को अधिकृत किया गया है कि वह बॉर्डर पर आने वाले समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों के आवागमन को पूर्ण रूप से रोक दें. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.

watch live tv: 

 

Trending news