CSK vs RCB Dream11 Prediction: चेपक में सीएसके बनाम आरसीबी में कौन मारेगा बाजी, यूपी की 'तिकड़ी' पर रहेगी नजर
Advertisement

CSK vs RCB Dream11 Prediction: चेपक में सीएसके बनाम आरसीबी में कौन मारेगा बाजी, यूपी की 'तिकड़ी' पर रहेगी नजर

CSK vs RCB Dream11 Prediction:  आईपीएल 2024  के पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु आमने-सामने होंगे. मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा. मैच में यूपी के भी तीन खिलाड़ियों पर नजरें होंगी. 

CSK vs RCB Dream11 Prediction: चेपक में सीएसके बनाम आरसीबी में कौन मारेगा बाजी, यूपी की 'तिकड़ी' पर रहेगी नजर

CSK vs RCB Dream11 Prediction: आईपीएल 2024 सीजन का आगाज आज यानी 22 मार्च 2024 से होने जा रहा है. पहले मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु आमने-सामने होंगे. मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा. इस सीजन सीएसके की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी की जगह ऋतुराज गायकवाड़ संभालते हुए नजर आएंगे. 

य़ूपी के इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
सीएसके ने मेरठ जिले के रहने वाले समीर रिजवी को भी अपनी टीम में शामिल किया है. सीएस के ने 8.4 करोड़ की मोटी रकम में समीर को खरीदा है. वह अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. मंगलवार को चेन्नई में खेले गए प्रैक्टिस मैच में  उन्होंने 20 गेंदों में 55 रन की पारी खेलकर टीम मैनेजमेंट और कोच को प्रभावित किया था. इसके अलावा सीएसके का हिस्सा तेज गेंदबाज दीपक चाहर को भी मौका मिल सकता है. साथ ही आरसीबी ने मेरठ के कर्ण शर्मा को भी खरीदा है. अब देखना होगा कि प्लेइं-11 में किन खिलाड़ियों को मौका मिलता है.

आरसीबी और सीएसके का हेड टू हेड (RCB vs CSK Head TO Head)
आरसीबी और सीएसके आईपीएल के इतिहास में अब तक 31 बार आमने-सामने आ चुके हैं. इसमें सीसके भारी पड़ती हुई नजर आई है. अब तक खेले गए 31 मैचों में से 20 मैच टीम यलो के खाते में गए हैं जबकि 10 में बाजी आरसीबी ने मारी है जबकि एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकल सका. चेन्नई में दोनों टीमें 8 बार भिड़ी हैं, जिसमें 7 बार सीएसके जबकि 1 बार आरसीबी जीती है.  

CSK vs RCB Dream11 Prediction
विकेटकीपर -  महेंद्र सिंह धोनी
बल्लेबाज - विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसी
ऑलराउंडर - ग्लेन मैक्सवेल, डेरियल मिचेल, रवींद्र जडेजा
गेंदबाज - दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, महीश पथिराना
कप्तान - विराट कोहली
उपकप्तान - डेरिल मिचेल

चेन्नई सुपर किंग्स स्क्वाड (CSK Squad) 
महेंद्र सिंह धोनी, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), मोईन अली, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, अजय मंडल, मुकेश चौधरी, अजिंक्य रहाणे, शाइक रशीद, मिचेल सेंटनर, सिमरजीत सिंह, निशांत सिंधू, प्रशांत सोलंकी, महीष तीक्ष्णा, रचिन रवींद्र , शार्दुल ठाकुर, डेरिल मिचेल, समीर रिजवी, मुस्ताफिजुर रहमान, अवनीश राव अरावेली.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु स्क्वाड (RCB Squad) 
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसी (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडगे, मयंक डागर, विजय कुमार वैशाक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीसे टॉपली, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरन ग्रीन, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम करन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान.

 

 

Trending news