जौनपुर: जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले 1600 लोगों को जिला प्रशासन का नोटिस
उन लोगों को नोटिस भेजकर यह पूछा जा रहा है कि किस आधार पर नक्शा बनवाकर निर्माण कार्य करवाया गया था. DM ने कहा है कि तथ्यों की जांच कर नियम अनुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी.
अजीत सिंह/जौनपुर: जौनपुर में अवैध कब्जा और अतिक्रमण करने वालों पर प्रशासन ने सख्त रवैया अपना लिया है. डीएम मनीष कुमार वर्मा ने लगभग 1600 से अधिक लोगों को नोटिस भेजकर उनसे सार्वजनिक उपयोगिता की जमीन पर निर्माण करने का कारण पूछा है. इसमें झील, पार्क और ग्रीनलैंड की जमीन शामिल है. इतने बड़े पैमाने पर नोटिस भेजे जाने के कारण भू स्वामियों में हड़कंप मच गया है.
UP Assembly Election 2022: आज से तीन दिन के लखनऊ दौरे पर प्रियंका गांधी, यहां जानिए पूरा शेड्यूल
जमीनों पर अवैध रूप से निर्माण
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि जौनपुर मास्टर प्लान के हिसाब से उन जमीनों को चिन्हित किया गया है जो सार्वजनिक उपयोगिता की थी लेकिन उन पर अवैध रूप से निर्माण कर लिया गया. डीएम मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि जब मौके पर इसकी छानबीन की गई तो यह पाया गया कि इस जमीन पर अवैध रूप से अतिक्रमण और कब्जा किया गया है.
लगभग 1600 लोग को इस संबंध में नोटिस
उन्होंने बताया कि पुराने रिकॉर्ड को निकाल कर ऐसे लोगों को चिन्हित किया गया है और लगभग 1600 लोग को इस संबंध में नोटिस भेजी गई है. जिला अधिकारी ने बताया उन लोगों को नोटिस भेजकर यह पूछा जा रहा है कि किस आधार पर नक्शा बनवाकर निर्माण कार्य करवाया गया था. उन्होंने बताया कि तथ्यों की जांच कर नियम अनुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी.
16 जुलाई को बीजेपी कार्यसमिति की बैठक, जेपी नड्डा करेंगे उद्घाटन, एजेंडे में मिशन 2022!
Video: दुल्हन के नखरे देख भड़क जाता है दूल्हा, सेहरा और माला फेंककर मंडप से भागा
Video: नशे में झूमते हुए शख्स ने की स्टंट करने की कोशिश, फिर बिगड़ा बैलेंस और जा गिरा नाली में
WATCH LIVE TV