उनको कॉल करके भगवान टाकीज चौराहा पर बुलाया गया था. यहां से एक युवती और तीन युवक उनकी कार में बैठे थे. वे पहले बातों में फंसाकर उन्हें रोहता की ओर ले गए. वहां से उन्हें कब्जे में ले लिया. खुद कार चलाकर उन्हें सीट पर डाल लिया.
Trending Photos
आगरा: यूपी की आगरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. करीब 36 घंटे बाद शहर से अगवा किए गए वरिष्ठ चिकित्सक उमाकांत गुप्ता को आगरा पुलिस ने धौलपुर के बीहड़ से सकुशल मुक्त करा लिया. पुलिस ने एक युवक और एक युवती को गिरफ्तार किया है. इनसे पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. बदमाशों ने पांच करोड़ रुपये की फिरौती के लिए डॉक्टर को अगवा किया था.
UP Assembly Election 2022: आज से तीन दिन के लखनऊ दौरे पर प्रियंका गांधी, यहां जानिए पूरा शेड्यूल
डॉक्टर को हनी ट्रैप के जाल में फंसाया
इसके लिए सबसे पहले युवती ने डॉक्टर को हनी ट्रैप के जाल में फंसाया, फिर इसके बाद लॉन्ग ड्राइव पर ले जाकर उनको किडनैप कर लिया. पुलिस के अनुसार चिकित्सक का अपहरण बदन सिंह तोमर गैंग ने किया था. एडीजी आगरा ने एक प्रेस वार्ता के माध्यम से इसकी जानकारी दी. मंगलवार रात को बदमाशों ने उनका भगवान टाकीज से अपहरण किया था. इसके बाद बीहड़ में रखकर पांच करोड़ की फिरौती मांगने की तैयारी कर रहे थे.
ये है पूरी घटना
बता दें कि ट्रांस यमुना कालोनी निवासी डा. उमाकांत गुप्ता का हाईवे के सर्विस रोड पर विद्या नर्सिंग होम है. वे मंगलवार शाम 7.30 बजे मोबाइल पर कॉल आने के बाद घर से निकले थे. इसके बाद वापस नहीं पहुंचे. मंगलवार रात 11 बजे परिवार ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस हरकत में आ गई. उनके मोबाइल की अंतिम लोकेशन सैंया क्षेत्र में मिली थी. इसलिए पुलिस को धौलपुर के गैंग पर अपहरण का शक था.
बुधवार को चिकित्सक की बलेनो कार और एक बदमाश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद मामला खुलता गया. पुलिस ने इसके बाद अपहरण में शामिल एक युवती को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बीहड़ में कांबिंग शुरू कर दी. गुरुवार तड़के चार बजे बदमाश चिकित्सक को डांग में छोड़कर भाग गए. पुलिस, डॉक्टर को बरामद कर धौलपुर ले गई. इसके बाद उन्हें आगरा लाया जा रहा है.
Video: नशे में झूमते हुए शख्स ने की स्टंट करने की कोशिश, फिर बिगड़ा बैलेंस और जा गिरा नाली में
बदन सिंह तोमर गैंग ने किया था अपहरण-एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद
अपहरण बदन सिंह तोमर गैंग ने किया था. यह बीहड़ में सक्रिय केशव गुर्जर गैंग से जुड़ा है. पुलिस अब गैंग लीडर व अन्य सदस्यों की भी तलाश कर रही है. एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि अपहृत चिकित्सक को बदमाशों के चंगुल से सकुशल मुक्त करा लिया गया है. एक युवती व एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य बदमाशों की तलाश में दबिश दी जा रही है.
डॉक्टर ने सुनाई आपबीती
डा. उमाकांत गुप्ता ने मुक्त होने के बाद पुलिस को बताया कि उनको कॉल करके भगवान टाकीज चौराहा पर बुलाया गया था. यहां से एक युवती और तीन युवक उनकी कार में बैठे थे. वे पहले बातों में फंसाकर उन्हें रोहता की ओर ले गए. वहां से उन्हें कब्जे में ले लिया. खुद कार चलाकर उन्हें सीट पर डाल लिया. एक बदमाश बाइक से साथ चल रहा था. सैंया से इरादत नगर और यहां से राजाखेड़ा और देहोली लेकर पहुंचे. यहां से एक बदमाश और युवती अलग चले गए. तीन बदमाश उन्हें बाइक से बीहड़ में ले गए. वे उनसे पांच करोड़ की फिरौती मांगने की बात कह रहे थे.
पुलिस टीम को 2 लाख का इनाम देने की घोषणा
अपहरण की घटना का खुलासा करने पर एसीएस होम ने पुलिस टीम को 2 लाख का इनाम देने की घोषणा की वहीं उत्तर प्रदेश के डीजीपी ने भी पुलिस टीम को 2 लाख देने की घोषणा की है वही प्रेस वार्ता के दौरान अपहरण मुक्त हुए डॉक्टर ने टीम को एक लाख रुपये देने की घोषणा की है. वहीं एडीजी जॉन राजीव कृष्ण ने भी अपनी तरफ से पुलिस टीम को इनाम देने की बात कही है.
16 जुलाई को बीजेपी कार्यसमिति की बैठक, जेपी नड्डा करेंगे उद्घाटन, एजेंडे में मिशन 2022!
Video: दुल्हन के नखरे देख भड़क जाता है दूल्हा, सेहरा और माला फेंककर मंडप से भागा
WATCH LIVE TV