अब्दुल सत्तार/झांसी: झांसी में एसएसपी शिवहरि मीणा का एक अनोखा अंदाज देखने को मिला. दरअसल, सोमवार को एक फरियादी महिला एसएसपी से मिलने पहुंची. जैसे ही उसने शिवहरि मीणा की गाड़ी को ऑफिस में आते देखा, वह तुरंत नंगे पैर दौड़कर उनके पास पहुंची. महिला के साथ उसका 5 साल का एक बच्चा भी था. ये देखते ही एसएसपी महिला को पुलिस लाइन के दफ्तर में ले गये. वहां उन्होंने महिला के बेटे को अपनी कुर्सी पर बैठाकर उसे एक दिन का पुलिस अफसर बनाया. इसके बाद दूसरी कुर्सी पर बैठकर महिला की शिकायत सुनी और उसे न्याय दिलाने का भरोसा दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है पूरा मामला?
फरियादी महिला पूर्णिमा यादव ने एसएसपी से बताया कि उसकी शादी औरैया जिले के रहने वाले रविंद्र यादव से हुई थी. दोनों का एक 7 साल का बेटा भी है, जिसका नाम सूर्यांश है. महिला ने बताया कि उसके पति की तैनाती झांसी में ही है. शादी के कुछ दिन बाद पति उसे प्रताड़ित करने लगा. इन सब बातों से तंग आकर महिला पति के खिलाफ शिकायत करने महिला थाना पहुंची. लेकिन यहां उसकी सुनवाई नहीं हुई, बल्कि उल्टा उसे ही थाने में बैठा लिया गया. किसी तरह वहां से निकल कर महिला अपने बेटे के साथ एसएसपी के पास शिकायत करने पहुंची थी.  


ये भी पढ़ें- पत्नी से परेशान पति पहुंचा SP ऑफिस, रो-रोकर लगाई गुहार, कहा- साहब! मुझे मेरी बीवी से बचाओ!


पति-पत्नी की करवाई जाएगी काउंसलिंग
वहीं, इस मामले को लेकर एसएसपी शिवहरि मीणा ने बताया कि पति-पत्नी के बीच में झगड़ा हुआ है. पति को बुलाया गया है. हमने युवती से बात की और पूछा कि वह क्या चाहती है. युवती ने कहा कि उसके पति को बुलाकर समझा दिया जाए. उन्होंने बताया कि फिलहाल महिला को पुलिस लाइन में ठहरा दिया गया है. पति-पत्नी को बैठाकर समझौता कराया जाएगा. समझौता नहीं हुआ, तो उनकी काउंसलिंग की जाएगी. इसके बाद भी अगर मामला नहीं सुलझा तो जो भी विधिक प्रक्रिया है, उसको संपन्न करवाया जाएगा.


ये भी देखें- ग्रामीणों ने महिला को चारपाई से बांधकर पीटा, अमानवीयता का वीडियो हुआ वायरल


 


WATCH LIVE TV