झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, इन पर डॉक्टरों पर गिरी गाज
Jhansi News: झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बड़ा एक्शन लिया है. चार सदस्यीय कमेटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर कॉलेज के प्रधानाचार्य को हटा दिया है. साथ ही तीन अन्य को निलंबित किया गया है.
Jhansi Medical College fire Case: झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बड़ा एक्शन लिया है. डिप्टी सीएम के निर्देश पर गठित चार सदस्यीय कमेटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर कॉलेज के प्रधानाचार्य को हटा दिया है. साथ ही तीन अन्य को निलंबित किया गया है.
इन पर हुई कार्रवाई
जांच रिपोर्ट के आधार पर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. नरेंद्र सिंह सेंगर को पद से हटा दिया गया है. उन्हें चिकित्सा शिक्षा विभाग के महानिदेशालय से संबद्ध किया गया है. साथ ही मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सचिन माहुर को आरोप पत्र दिया गया है. वहीं, कॉलेज के अवर अभियन्ता (विद्युत) संजीत कुमार, एनआईसीयू वार्ड की नर्सिंग सिस्टर इंचार्ज संध्या राय एवं मेडिकल कॉलेज की प्रमुख अधीक्षक डॉ. सुनीता राठौर को तत्काल निलम्बित करते हुए आरोप पत्र दिया गया.
15 नवंबर को हुई थी घटना
बता दें कि झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में 15 नवंबर की रात को लगी भीषण आग के बाद 39 शिशुओं को बचाया गया था. आग लगने की रात 10 शिशुओं की मौत हो गई तथा बाद में सात और शिशुओं ने दम तोड़ दिया था. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने झांसी के अस्पताल में लगी भीषण आग में 10 बच्चों की झुलस कर मौत की घटना के बाद स्वास्थ्य अधिकारियों को राज्य के सभी अस्पतालों में अग्नि सुरक्षा के पुख्ता उपाय करने का निर्देश दिया था ताकि ऐसी घटना फिर न हो.
यह भी देखें - झांसी के नर्सिंग कॉलेज की छात्रा किडनैप,परिजनों को व्हाट्सएप पर मिला बेटी का वीडियो
झांसी के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Jhansi News और UP Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर