Jhansi Medical College Fire Case: झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड में मरने वालों बच्‍चों की संख्‍या बढ़ी, लापरवाही पर परिजनों का हंगामा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2523603

Jhansi Medical College Fire Case: झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड में मरने वालों बच्‍चों की संख्‍या बढ़ी, लापरवाही पर परिजनों का हंगामा

Jhansi Medical College: झांसी के मेडिकल कॉलेज में अग्निकांड के बाद 15 बच्चों की मौत हो चुकी है. हाल ही में एक बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. पुलिस ने बच्चे का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

 

Jhansi Medical College Fire

Jhansi Medical College: यूपी के झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में पिछले दिनों हुए अग्निकांड में अब तक 15 बच्चों की मौत हो चुकी है. इस घटना ने चिकित्सा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. ताजा मामला वार्ड नंबर 5 का है, जहां पूजा और कृष्ण नामक दंपति के बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया.

परिजनों के गंभीर आरोप
मृतक बच्चे के परिजन विक्की तिवारी ने बताया कि उनका बच्चा दो-तीन दिन पहले ही दम तोड़ चुका था. लेकिन डॉक्टरों ने बच्चे की मौत की खबर नहीं दी, जब उन्होंने सांसद से मदद की गुहार लगाई. पुलिस ने जबरन उनके कागजों पर अंगूठे लगवाए और उनके खिलाफ कार्रवाई की.

पुलिस और अस्पताल प्रशासन की भूमिका पर सवाल
परिजनों के हंगामे के बाद पुलिस ने बच्चे का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. प्रशासन का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. हालांकि, परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों और प्रशासन की लापरवाही के कारण बच्चों की मौत हुई है.

अग्निकांड में बढ़ती मौतें
मेडिकल कॉलेज के नीकू वार्ड में हुए अग्निकांड के दौरान 10 बच्चों की मौत हुई थी. रेस्क्यू किए गए 39 बच्चों में से 5 और बच्चों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इस घटना ने अस्पताल की सुरक्षा और चिकित्सा सेवाओं पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है.

इसे भी पढे़: 

Jhansi Nursing Student Kidnapped: झांसी के मशहूर नर्सिंग कॉलेज की छात्रा का किडनैप, परिजनों को व्हाट्सएप पर मिला बेटी का वीडियो

Jhansi Fire: झांसी मेडिकल कॉलेज में कैसे भड़की आग?, मिनटों में ही आग की लपटों से खाक हुआ बच्चों का वार्ड

उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Jhansi News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

 

Trending news