Jhansi News: झांसी के धौरका गांव में एक ऐसी भावुक करने वाली घटना हुई, जिसने पूरे गांव को गमगीन कर दिया. यहां के निवासी रतिराम, जो काफी समय से गंभीर रूप से बीमार थे, का शुक्रवार को निधन हो गया. उनके जाने से पूरा परिवार गहरे सदमे में डूब गया. पति के निधन की खबर सुनते ही उनकी पत्नी जानकी भी इस दुख को सहन नहीं कर पाईं और बीस मिनट बाद ही उन्होंने भी अंतिम सांस ली. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पति-पत्नी का एकी चिता पर अंतिम संस्कार
रतिराम और जानकी की एक साथ हुई इस दुखद मौत ने सभी को भावुक कर दिया। उनके बच्चों और परिवार ने तय किया कि दोनों का अंतिम संस्कार एक ही चिता पर किया जाएगा. दोनों का एक साथ अंतिम विदाई का दृश्य देख आसपास के लोग भी भावुक हो गए. 


दो साल से बीमार था पति
मृतक दंपति के बेटे विनोद ने बताया कि उनके पिता रतिराम, जिनकी उम्र करीब 85 साल थी, फालिस के कारण दो साल से बीमार थे. इस दौरान उनकी मां, जानकी देवी, जो लगभग 82 साल की थीं, भी पिता की बीमारी के कारण कमजोर और बीमार रहने लगीं. मां ने कई बार कहा था कि वह अपने पति के बिना नहीं रह सकेंगी, और पिता की मौत के बाद उनका यह कहना सच हो गया. 


परिवार और गांव वालों ने दोनों के प्रति अपना स्नेह और सम्मान जताने के लिए एक साथ उन्हें अंतिम विदाई दी. यह घटना परिवार के प्रति प्रेम और समर्पण की ऐसी मिसाल बन गई, जिसे लोग कभी नहीं भूल पाएंगे.


उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं  Jhansi Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!


ये भी पढ़ें: हापुड़ में रिफाइंड तेल के गोदाम में लगी भीषण आग, लोगों में मची अफरातफरी