Job Alert: वर्क फ्रॉम होम नौकरियों में फ्रेशर्स की बढ़ी मांग, जानिए पूरी डिटेल
करीब 10 हजार नौकरियां सिर्फ महिलाओं के लिए पोस्ट की गई हैं, जो घर से ही काम कर सकती हैं. आईटी और कम्युनिकेशन के क्षेत्र में लगभग 23600 नौकरियां, फाइनेंस और इश्योरेंस फील्ड में करीब 17300, और शिक्षा की 9 हजार के आस-पास से ज्यादा पद हैं.
लखनऊ: कोविड-19 आने की शुरुआत में ऐसा लग रहा था कि मार्केट में नौकरियों का कोई स्कोप नहीं होगा, मगर ऐसा नहीं है. महामारी बावजूद नौकरियों की कमी नही हैं. नई जॉब वेकेन्सी रेच में सुधार दिख रहा है. नेशनल करियर सर्विस पोर्टल के आंकड़ों बताते हैं कि मौजूदा समय में करीब 57 हजार से ज्यादा इंप्लॉयर पूरे देश में करीब 1.65 लाख नौकरियां ऑफर कर रहे हैं. हालांकि, नौकरी ढूंढने वालों का आंकड़ा 1 करोड़ 40 लाख है.
वर्क फ्रॉम होम में है जॉब वेकेन्सी
लॉकडाउन के चलते कई लोगों को नौकरी से हाथ धोना पड़ा था. इसके कारण लोग तनाव में रहने लगे थे. मगर अब लॉकडाउन खुलने के बाद से नौकरी मिलना थोड़ा आसान हो गया है. ऑनलाइन काम करने वालों के लिए बहुत नौकरियां हैं. नेशनल करियर सर्विस पोर्टल के मुताबिक सितंबर महीने में देश भर में नई नौकरियों की 73,416 जगहों के लिए इंप्लॉयर्स जॉब ऑफर कर रहे हैं.
जानें 351 साल पहले उस कागज में क्या लिखा था जिससे शुरू हुआ काशी विश्वनाथ- ज्ञानवापी मस्जिद विवाद
फ्रेशर्स के लिए मौका
बता दें कुल नौकरियों में से ज्यादातर फ्रेशर्स या फिर कम अनुभव वाले लोगों के लिए ही हैं. वह भी वर्क फ्रॉम होम. सभी नौकरियों के पोस्ट में 0-3 साल के अनुभव से जुड़ी 50 प्रतिशत से ज्यादा पोस्ट देखने को मिल रही हैं. यहां तक कि कुल नौकरियों में से करीब 50 हजार नौकरियां वर्क फ्रॉम होम की हैं. इनमें अलग-अलग शहरों में IT, BPO और सेल्स से जुड़े काम के ऑफर्स हैं.
केवल महिलाओं के लिए भी हैं नौकरियां
नेशनल करियर सर्विस पोर्टल पर दी गई जानकारी के मुताबिक एक्टिव नौकरियों में से सिर्फ 941 नौकरियां ही सरकारी हैं. इसके अलावा करीब 10 हजार नौकरियां सिर्फ महिलाओं के लिए पोस्ट की गई हैं, जो घर से ही काम कर सकती हैं. आईटी और कम्युनिकेशन के क्षेत्र में लगभग 23600 नौकरियां, फाइनेंस और इश्योरेंस फील्ड में करीब 17300, और शिक्षा की 9 हजार के आस-पास से ज्यादा पद हैं.
एक महीने में वेकेन्सी बढ़ीं
आंकड़ों बताते हैं कि उत्तर प्रदेश में अगस्त महीने में 216 नौकरियां थीं. जबकि सितंबर में 974 नई नौकरियां आई थी. प्रदेश में 1,196 कुल नौकरियां हैं.
WATCH LIVE TV