बिकरु कांड: गैंगस्टर विकास दुबे के 10 मददगारों पर गिरी गाज, 2 जुलाई की रात कहर बरपाने वाले असलहे बरामद
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand868581

बिकरु कांड: गैंगस्टर विकास दुबे के 10 मददगारों पर गिरी गाज, 2 जुलाई की रात कहर बरपाने वाले असलहे बरामद

 साल 2020 के कानपुर बिकरु कांड (Bikru Case) में 2 जुलाई की रात कहर बरपाने वाले असलहे बरामद किए गए.

बिकरु कांड: गैंगस्टर विकास दुबे के 10 मददगारों पर गिरी गाज,  2 जुलाई की रात कहर बरपाने वाले असलहे बरामद

कानपुर: साल 2020 के कानपुर बिकरु कांड (Bikru Case) में 2 जुलाई की रात कहर बरपाने वाले असलहे बरामद किए गए. स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की कानपुर टीम ने एक मार्च 2021 को गैंगस्टर विकास दुबे को आश्रय देने वाले और उसके हथियार खरीदने वाले सात लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से बिकरू में 2 जुलाई की रात कहर बरपाने वाली सेमी ऑटोमेटिक 30 स्प्रिंगफील्ड रायफल, कार्बाइन के साथ हथियारों और कारतूसों का जखीरा बरामद किया.

नोएडा मेट्रो में एंटरटेनमेंट का फुल इंतजाम, प्रचार के साथ कमाई का NMRC ने बनाया गजब का प्लान

ये हथियार हुए बरामद
एसटीएफ ने शिवली निवासी विष्णु कश्यप, धनीरामपुर निवासी अमन शुक्ला व अभिनव तिवारी, रसूलाबाद तुलसीनगर निवासी रामजी उर्फ राधे, करियाझाला निवासी संजय परिहार, मंगलपुर निवासी शुभम पाल के साथ हथियारों के तस्कर भिंड के डिंडी कला निवासी मनीष यादव उर्फ शेरू को गिरफ्तार किया था. इसके पास से एसटीएफ ने शिव तिवारी की सेमी ऑटोमेटिक रायफल, एक फैक्ट्री मेड सिंगल बैरल बंदूक और एक फुली ऑटोमेटिक कार्बाइन, एक रिवाल्वर और दो तमंचे और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए थे.

सभी 10 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
इस प्रकरण में सभी सातों आरोपितों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत थाना पनकी में मुकदमा दर्ज हुआ था. गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ में अर्पित मिश्रा उर्फ पुत्तू मिश्रा, विक्की यादव, अभिषक उर्फ छोटू और मोहन अवस्थी का नाम भी प्रकाश में आया था. इस मामले में बुधवार को एसटीएफ की ओर से हथियारों के तस्कर मनीष यादव को छोड़कर शेष दसों आरोपितों के खिलाफ विकास दुबे को संरक्षण देने के आरोप में आइपीसी की घारा 216-ए के तहत मुकमदा दर्ज कराया गया. कुछ अज्ञात आरोपी भी बनाए गए हैं.

कब हुआ बिकरू कांड
कानपुर (Kanpur) में बीते साल 2020 में 2 जुलाई की रात को बिकरु (Bikru Case) में खूनी खेल खेला गया. जिसमें कई पुलिस के जवान शहीद हुए थे. हालांकि पुलिस ने कांड के कुख्यात अपराधी विकास दुबे (Ganhster Vikas Dubey) को एनकाउंटर मार गिराया था. मगर पुलिस की जांच पड़ताल अभी भी जारी है. रोज नए खुलासे हो रहे हैं. एसटीएफ की जांच का दायरा जैसे-जैसे बढ़ा, वैसे-वैसे विकास दुबे की मदद करने वालों के नाम भी सामने आ रहे हैं.

यूपी में रोजगार की बहार, संगम पोर्टल से भरे जाएंगे आउटसोर्सिंग के 2579 पद

खुशखबरी: अधूरी हाईटेक योजना के लिए योगी सरकार ने उठाया खास कदम, जल्द पूरा होगा घर का सपना

WATCH LIVE TV

Trending news