Kanpur News: सपा नेता इरफान सोलंकी की 20 करोड़ की संपत्ति पर ईडी ने कसा शिकंजा, कानपुर से लखनऊ तक फैली प्रापर्टी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2286902

Kanpur News: सपा नेता इरफान सोलंकी की 20 करोड़ की संपत्ति पर ईडी ने कसा शिकंजा, कानपुर से लखनऊ तक फैली प्रापर्टी

 सपा नेता इरफान सोलंकी के खिलाफ मनी लांड्रिंग के आरोपों की चल रही जांच में ईडी ने उनकी करीब 20 लाख की संपत्ति को चिन्हित कर लिया है. 

 

Kanpur News: सपा नेता इरफान सोलंकी की 20 करोड़ की संपत्ति पर ईडी ने कसा शिकंजा, कानपुर से लखनऊ तक फैली प्रापर्टी

Kanpur : उत्तर प्रदेश के कानपुर के जाजमऊ में प्लाट पर आगजनी के मामनें में सात साल की सजा होने के बाद कानपुर के सीसामऊ से विधायक इरफान सोलंकी को अपनी संपत्तियों से भी हाथ धोना पड़ सकता है. इरफान के खिलाफ मनी लांड्रिंग के आरोपों की चल रही जांच में करीब 20 लाख रुपये की संपत्ति को ईडी ने चिन्हित कर लिया है. इन संपत्तियों को इरफान को रिमांड पर ले जाकर पूछताछ करने के बाद ईडी जब्त करने की तैयारी में है .   

सूत्रों के मुताबिक अथॉरिटी ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि इरफान ने फ्लैट आवंटित होने के बाद अवैध लेनदेन ही किया था और वो दो फ्लैट इरफान की पत्नि और साले के नाम पर आवंटित हुए थें. इस बात की आशंका जताई जा रही है कि इरफान ने अघोषित कमाई को संपत्तियों में निवेश किया था और इसकी जानकारी आयकर विभाग से छिपाई थी. 

बता दे कि ईडी ने 7 मार्च को कानपुर स्थित इरफान के आवास और उनके करीबी बिल्डरों के ठिकानों पर छापा मारा था और इसी दौरान उनकी तमाम अघोषित वैध-अवैध दस्तावेत हाथ लगे थे.  

Trending news