फिलहाल, पुलिस शातिर अपराधियों की तलाश में जुटी है और सर्विलांस टीम जल्द ही कालाबाजारी करने वाले इन अपराधियों का पर्दा फाश करेगी.
Trending Photos
कानपुर: कोरोना महामारी के बीच लोगों को मदद की जरूरत है और कई लोग इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए मदद का हाथ भी बढ़ा रहे हैं. लेकिन इसी बीच कई ऐसे लोग हैं, जो अपनी जेब भरने के लिए लोगों की मजबूरी का फायदा उठा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला यूपी के कानपुर से सामने आ रहा है. यहां पर एक व्हॉट्सएप ग्रुप बनाकर और फेसबुक समेत कई सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति की बात कही गई. लेकिन पता चला कि यह पोस्ट सिर्फ जरूरतमंदों को अपने जाल में फंसाने का जरिया है.
CBSE ने 10वीं के स्टूडेंट्स को किया प्रमोट, लेकिन UP Board नहीं कर सकता एग्जाम कैंसिल, जानें क्यों?
65 हजार में बेचा जा रहा था सिलिंडर
कानपुर के एक कुख्यात अपराधी ने भी एक पोस्ट शेयर की, जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई. जांच की तो पता लगा कि ये लोग मदद के नाम पर लोगों को फंसाते हैं और फिर 55 से 65 हजार रुपये में एक सिलिंडर बेचते हैं. सोशल मीडिया के जरिए लगातार इस तरह की कालाबाजारी को अंजाम दिया जा रहा है. फिलहाल पुलिस शातिरों की तलाश में है.
5G Network के ट्रायल से हो रही हैं मौतें? ADG ने बताई इसकी सच्चाई
पुलिस के हाथ लगी कालाबाजारी की कॉल रिकॉर्डिंग
मीडिया रिपोर्ट्स द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, इस गैंग में एक ऐसा अपराधी भी है, जिसे लखनऊ STG भी पकड़ चुकी है. कोरोना महामारी के बीच वह अब बस मौका तलाश रहा है कि मासूमों को फंसा कर उनसे पैसे ऐठें जाएं. कुछ दिन पहले ही सोशल नेटवर्किंग पर उसने लोगों की मदद के लिए ऑक्सीजन सिलिंडर अपलब्ध कराने की पोस्ट डाली थी, जो वायरल हुई थी. इस पोस्ट की छानबीन की गई तो लोगों गैंग के मेंबर्स की कॉल रिकॉर्डिंग पुलिस के हाथ लगी. इस ऑडियो में एक बदमाश किसी जरूरतमंद व्यक्ति से सिलिंडर की डीलिंग करते हुए एक घंटे में सिलिंडर घर पहुंचाने की बात कर रहा है.
उत्तराखंड सरकार ने RT-PCR के रेट किए निर्धारित, अब इतने रुपये में हो जाएगी जांच
55 हजार का दिया सिलिंडर
रुपये की लेनदेन की बात पर उसने 55 हजार में सिलिंडर देने की बात कही. ऐसे में जरूरतमंद व्यक्ति भी हैरान रह गया और बोला भाईसाहब कुछ ज्यादा नहीं है? इसपर शातिर आरोपी ने कहा कि अपने की जिंदगी बचाने के लिए ये कुछ ज्यादा नहीं है. रुपया तो कभी भी कमाया जा सकता है. हमने तो 65 हजार में भी सिलिंडर बेचे हैं. आपके लिए 55 हजार में दे रहे हैं. हालांकि, जब आप सिलिंडर वापस करेंगे, तो 15 हजार रुपये वापस कर दिए जाएंगे.
Fun Video: बड़ा Cricketer है ये हाथी, कर रहा धुआंधार बल्लेबाजी
पुलिस तलाश में जुटी
फिलहाल, पुलिस शातिर अपराधियों की तलाश में जुटी है और सर्विलांस टीम जल्द ही कालाबाजारी करने वाले इन अपराधियों का पर्दा फाश करेगी.
WATCH LIVE TV