कानपुर: कानपुर के सचेंडी क्षेत्र में हुए भीषण हादसे के बाद जब अधिकारी मौके पर पहुंचे तो यात्रियों ने अपनी आपबीती सुनाई. इस दौरान कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं. यात्रियों के मुताबिक, फजलगंज से चलने के बाद बस करीब 2 घंटे तक एक ही जगह पर खड़ी रही. वहां पर ड्राइवर और कंडक्टर ने जबरदस्ती बस को घंटों रोके रखा. इसी के साथ, बस की क्षमता से ज्यादा सवारियां भी भरी गईं. ज्यादा  संख्या में लोगों को देख RTO के सिपाही ने भी चेकिंग की, लेकिन पैसे के खेल में मामला दबा दिया गया. इसके बाद बस अहमदाबाद के लिए रवाना तो हुई, लेकिन सचेंडी पहुंचने के बाद हादसे का शिकार हो गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पढ़ने से पहले ही दोस्त ने Delete कर दिए Whatsapp Messages? यूं आसानी से चल जाएंगे पता


RTO की मिलीभगत भी आई सामने
यात्रियों के मुताबिक, कंडक्टर ने किराया भी अधिक वसूला जा था. वह एक सीट की कीमत दोगुनी ले रहा था. उसके बाद भी ज्यादा पैसेंजर लेकर जा रहा था. इस मामले में विभागीय अधिकारियों ने जांच के लिए टीम तो बना दी है, लेकिन कानपुर शहर से लगातार कई ऐसे बस संचालक मनमानी और पैसों के लालच के चलते लोगों की जिंदगी दांव पर लगाकर मुनाफा कमाने में लगे हुए हैं. वहीं इस पूरे मामले में RTO की मिलीभगत भी सामने आ रही है, जिसको लेकर जांच टीम गठित की गई है.


जानते हैं एरोप्लेन में ज्यादातर स्टाफ फीमेल ही क्यों होता है? ग्लैमर नहीं, बल्कि और भी हैं बड़ी वजहें


शराब के नशे में थे ड्राइवर और कंडक्टर
यात्रियों का कहना है कि बस चालक और परिचालक शराब के नशे में धुत थे. ऐसे में यात्रियों ने उन को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह उल्टा लोगों को ही धमकाने लगे. 


जहर एक्सपायर होने पर कम असरदार होता है या और ज्यादा जहरीला? यहां मिलेगा जवाब


सबके पास अलग एजेंसी के टिकट
यात्रियों ने बताया कि सब के पास अलग-अलग कंपनी की टिकट थी. बस पर मा पितांबरा ट्रेवल्स लिखा था, लेकिन अलग-अलग सवारियों के पास अलग-अलग ट्रेवल एजेंसियों के टिकट पाए गए हैं. ऐसे में एक बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि एक बस में कई कंपनी के टिकट धारक कैसे सवारी कर रहे थे? वहीं, बस में दोगुनी क्षमता से अधिक सवारियां कैसे जा रही थीं? और इस पर लगाम कसने वालों ने क्यों इसकी अनदेखी की जिसके चलते कई लोगों की जान चली गई?


Video: वर्कर से टूट गईं Coke की कई बोतलें, फिर बेचारे ने किया कुछ ऐसा, आपको भी आ जाएगी दया


ADG Zone ने कही जांच की बात
वहीं, ADG Zone भानु भास्कर ने बताया कि यात्रियों का पक्ष सुना गया है. सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है. इसके साथ ही घायलों को उपचार के लिए हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, लोगों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए भी व्यवस्था की जा रही है. यात्रियों द्वारा लगाए गए कई गंभीर आरोपों पर जवाब देते हुए अधिकारी बस जांच की बात ही कह रहे हैं.


यह Video देख आप भी कहेंगे- जानवर हो या इंसान, मां हमेशा Struggle करती है


कानपुर सड़क हादसे में मृतकों की सूची जारी
1. गोलू परिहार पुत्र  शिव लखन निवासी ग्राम लालेपुर थाना सचेंडी जनपद कानपुर नगर उम्र 22 वर्ष
2. धनीराम पुत्र राम प्रसाद निवासी ग्राम ईश्वरी गंज थाना सचेंडी जनपद कानपुर नगर उम्र 55 वर्ष
3 .बलवीर सिंह यादव पुत्र राम बहादुर यादव निवासी ग्राम ईश्वरी गंज थाना सचेंडी जनपद कानपुर नगर उम्र 50 वर्ष
4. सुरेंद्र यादव पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम ईश्वरी गंज थाना सचेंडी जनपद कानपुर नगर उम्र 45 वर्ष
5. अन्नू सिंह पुत्र भानु  प्रसाद निवासी ग्राम ईश्वरी गंज थाना सचेंडी जनपद कानपुर नगर उम्र 18 वर्ष
6. ज्ञानेंद्र सिंह परिहार पुत्र चंद्रपाल सिंह निवासी ग्राम लालेपुर थाना सचेंडी जनपद कानपुर नगर उम्र 50 वर्ष
7. धर्मराज सिंह पुत्र त्रिभुवन सिंह निवासी ग्राम लालेपुर थाना सचेंडी जनपद कानपुर नगर उम्र 22 वर्ष
8. गौरव पुत्र त्रिभुवन निवासी ग्राम लालेपुर थाना सचेंडी जनपद कानपुर नगर उम्र 18 वर्ष
9. राममिलन पुत्र धनीराम निवासी ग्राम लालेपुर थाना सचेंडी जनपद कानपुर नगर उम्र 22 वर्ष
10. रजनीश पुत्र अनंतराम निवासी ग्राम लालैपुर थाना सचेंडी जनपद कानपुर नगर उम्र 20 वर्ष
11. नन्हू पासवान पुत्र कमलेश निवासी ग्राम लालेपुर थाना सचेंडी जनपद कानपुर नगर उम्र 22 वर्ष
12. करन सिंह पुत्र मेवा लाल निवासी ग्राम लालेपुर थाना सचेंडी जनपद कानपुर नगर उम्र 35 वर्ष
13. राममिलन पुत्र धनी राम निवासी ग्राम लालेपुर थाना सचेंडी जनपद कानपुर नगर उम्र 24 वर्ष
14. लवलेश पुत्र धनीराम निवासी ग्राम लालेपुर थाना सचेंडी जनपद कानपुर नगर उम्र 20 वर्ष
15. शिवचरण पुत्र कमलेश निवासी ग्राम लालेपुर थाना सचेंडी जनपद कानपुर नगर उम्र 20 वर्ष
16. उदय नारायण पुत्र राम भजन निवासी ग्राम लालेपुर थाना सचेंडी जनपद कानपुर नगर उम्र 55 वर्ष
17. सुभाष पुत्र लक्ष्मी प्रसाद निवासी ग्राम लालेपुर थाना सचेंडी जनपद कानपुर नगर उम्र 20 वर्ष


WATCH LIVE TV