कानपुर में पैर पसार रहा डेंगू और वायरल बुखार, 24 घंटे में 6 की मौत, अस्पतालों में लगी लंबी-लंबी लाइनें
कानपुर में वायरल बुखार का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. सरकारी अस्पतालों (Government HospitalS) में सभी बेड फुल चुके हैं. वहीं निजी अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ओपीडी में एक दिन में सैकड़ों बुखार से पीड़ित मरीज पहुंच रहे हैं.
श्याम तिवारी/कानपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) में डेंगू और वायरल बुखार (Viral) का कहर जारी है. फिरोजाबाद समेत कई जगह हालात खराब है. अब कानपुर (Kanpur) में भी डेंगू,और वायरल फीवर ने अपने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं. यहां हर दिन अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.
मुरादाबाद: घर-घर जाएगा स्वास्थ्य विभाग, डेंगू, मलेरिया और टायफाइड की रोकथाम के लिए कसी कमर
मरीजों से सरकारी अस्पतालों में सभी बेड फुल
कानपुर में वायरल बुखार का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. आलम यह है कि यहां सरकारी अस्पतालों (Government HospitalS) में सभी बेड फुल चुके हैं. वहीं निजी अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ओपीडी में एक दिन में सैकड़ों बुखार से पीड़ित मरीज पहुंच रहे हैं. वही डेंगू भी लगातार बढ़ता जा रहा है.
एंटी लार्वा का छिड़काव
घरों में रखे कूलरों और गमलों में दवा का छिड़काव कराया जा रहा है. बुखार के रोगियों की मलेरिया, डेंगू और कोरोना आदि की जांच कराई जा रही है. लक्षण मिलने पर सैंपल डेंगू जांच के लिए भेजा जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार एंटी लार्वा का छिड़काव कर रही हैं.
4 घंटे में 6 लोगों ने बुखार से दम तोड़ा
कानपुर में पिछले 24 घंटे में 6 लोगों ने बुखार से दम तोड़ दिया, जिसमें 4 बच्चे शामिल हैं. शहर में वायरल फीवर से मरने वालों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है. वहीं स्वास्थ्य विभाग और हैलट अस्पताल प्रशासन के द्वारा किए जा रहे प्रयास नाकाफी दिखाई दे रहे हैं. कानपुर में अब तक डेंगू के 40 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं.
Pithori Amavasya 2021: भाद्रपद की पिठोरी अमावस्या आज, जानें पूजा विधि, महत्व और शुभ मुहूर्त
WATCH LIVE TV