कानपुर रेलवे स्टेशन तक पहुंची मेट्रो, घंटाघर से आईआईटी तक बिना जाम के पहुंचेंगे यात्री
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2507647

कानपुर रेलवे स्टेशन तक पहुंची मेट्रो, घंटाघर से आईआईटी तक बिना जाम के पहुंचेंगे यात्री

Kanpur News: 2025 में कानुपर  शहर में आईआईटी से कानपुर सेंट्रल तक मेट्रो सेवा का विस्तार हो जाएगा. इस विस्तार से कानपुर को 5 और मेट्रो स्टेशन मिलेंगे. यह घोषणा शनिवार को कानपुर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने की. 

कानपुर रेलवे स्टेशन तक पहुंची मेट्रो, घंटाघर से आईआईटी तक बिना जाम के पहुंचेंगे यात्री

Kanpur News: सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अपने कानपुर दौरे में शहरवासियों को IIT से कानपुर सेंट्रल तक मेट्रो रेल की सौगात देने का ऐलान किया. कानपुर मेट्रो को शहर की विकास यात्रा में एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि जनवरी 2025 में कानपुर सेंट्रल तक मेट्रो सेवा की शुरुआत कर दी जाएगी. इससे ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिलेगी और आने वाले समय में अधिक से अधिक लोग रोजाना मेट्रो सेवा का इस्तेमाल कर सकेंगे.

 बता दें कि आईआईटी से कानपुर सेंट्रल तक मेट्रो चलाने की तैयारी अपने अंतिम चरण में हैं. कुछ ही दिनों में मोतीझाल के आगे कानपुर सेंट्रल तक मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन किया जाएगा. मौजूदा समय में मेट्रो का परिचालन प्रॉयोरिटी कॉरिडोर पर आईआईटी से मोतीझील तक ही किया जाता है, जिसमें कुल 9 एलिवेटेड स्टेशन आते हैं. 

कानपुर को मिलेंगे 5 नए मेट्रो स्टेशन
जनवरी 2025 में कानपुर सेंट्रल तक मेट्रो रूट के विस्तार होने के बाद 5 और स्टेशन-  चुन्नीगंज, नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा, नयागंज और कानपुर सेंट्रल भी इस नेटवर्क से जुड़ जाएंगे. ये सभी स्टेशन अंडरग्राउंड होंगे, यानी शहर के अंदर अंडरग्राउंड मेट्रो से यात्रा का भी शुभारंभ हो जाएगा. ये सभी स्टेशन शहर के सबसे व्यस्त इलाकों में अवस्थित हैं, जिन्हें शहर का मुख्य व्यावसायिक क्षेत्र भी माना जा सकता है.  इन क्षेत्रों से होकर मेट्रो के गुजरने से समय और उर्जा दोनों की ही बचत होगी. मेट्रो की सुविधाजनक और किफायती यात्रा का शहर की अर्थव्यवस्था पर भी काफी सकारात्मक असर पड़ेगा. कानपुर मेट्रो नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी कार्ड) लागू करने वाली प्रदेश की पहली मेट्रो सेवा भी है.

जानकारी के मुताबिक प्रॉयोरिटी कॉरिडोर (आईआईटी से मोतीझील) का निर्माण महज दो साल और डेढ़ महीने में पूरा कर कानपुर मेट्रो ने देश के अंदर सबसे तेजी से मेट्रो निर्माण और परिचालन का रिकॉर्ड बनाया था.  

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं  Kanpur Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

ये भी पढ़ें: रेलवे की एक ऐप में 14 सुविधाएं, टिकट बुकिंग-खाने से लेकर ट्रेनों में गंदगी की शिकायत तक Super APP से होगी

ये भी पढ़ें: अब एजुकेशन लोन नहीं पड़ेगा भारी, पीएम विद्यालक्ष्मी योजना में छात्रों को कैसे मिलेगा 10 लाख तक का ऋण

 

Trending news