कानपुर से भी जुड़े पोर्न फिल्मों के तार, राज कुंद्रा के करीबी अरविंद श्रीवास्तव के पिता-पत्नी का खाता सीज
अरविंद कुमार श्रीवास्तव का नाम सामने आने के बाद अरविंद से जुड़े लोगों के कई खाते सीज किए गए हैं.
श्याम तिवारी/कानपुर: पोर्न फिल्में बनाने के मामले में फंसे बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा का कानपुर कनेक्शन सामने आया है. राज कुंद्रा के पोर्न फिल्म बनाने के मामले में उनके सहयोगी के रुप में अरविंद कुमार श्रीवास्तव का नाम भी सामने आया है. वह सीधे अपने खातों के बजाय पत्नी हर्षिता और पिता नर्बदा प्रसाद श्रीवास्तव के बैंक खातों में रुपये मंगा रहा था. अरविंद सिंगापुर में एक रिसर्च एंड डेवलपमेंट कंपनी में भी काम करता है. मुंबई क्राइम ब्रांच ने उसके खिलाफ लुकआउट कार्नर नोटिस जारी किया हुआ है.
तंत्र-मंत्र के चक्कर में तीन साल के मासूम को मार डाला, जंगल में गड्ढा खोदकर दबाया शव
अरविंद से जुड़े लोगों के कई खाते सीज
अरविंद कुमार श्रीवास्तव का नाम सामने आने के बाद अरविंद से जुड़े लोगों के कई खाते सीज किए गए हैं. जिसमें उनके पिता नर्बदा श्रीवास्तव और पत्नी हर्षिता श्रीवास्तव का खाता भी शामिल है. यह दोनों खाते कानपुर स्थित स्टेट बैंक और पंजाब नेशनल बैंक के हैं.
पिता ने कहा उसका पोर्न फिल्मों से कोई लेना-देना नहीं
अरविंद कुमार श्रीवास्तव के पिता नर्बदा श्रीवास्तव ने बताया कि अरविंद्र बीटेक करने के बाद 13 साल सिंगापुर चला गया था. जहां वह एचपी कंपनी में काम करता है. पोर्न फिल्मों से उसका कोई संबंध नहीं है. बेटे से फोन पर बात हुई तो उसने बताया वह वही काम करता है जो कम्पनी कहती है. उन्होंने बताया कि बैंक ने उनका बैंक अकाउंट सीज कर दिया है. बेटा अरविंद कभी-कभी ही पैसे भेजता है क्योंकि वह खुद ऑर्डिनेंस से रिटायर्ड है.
यूपी में जिसे अपनी प्रॉपर्टी जब्त करवानी हो, वह गलत काम करे-सीएम योगी
देखिए दूल्हे की हरकत, मंडप में ही दुल्हन को करने लगा KISS, दंग रह गए लोग
WATCH LIVE TV