अतुल सक्सेना/मैनपुरी: मैनपुरी में बारिश का कहर इस कर बरपा है कि यहां पर पांच लोगों की जान चली गई. मैनपुरी में लगातार 3 दिन से हो रही बारिश के चलते अलग अलग जगहों पर 2 मासूम बच्चों समेत 5 लोगों की मौत हो गई. इस मौतों से जिले में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पांच में से दो लोगों की मौत भारी बारिश के कारण कच्ची दीवार ढहने से हुई. दीवार के मलबे में दबने से महिला सहित 2 की हुई. यह मामला थाना कुरावली क्षेत्र के गांव राजलपुर का है. वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन की ओर से सभी मृतकों को 4-4 लाख रुपये मुआवजे के तौर पर दिया गया है. मैनपुरी जिला प्रशासन ने भीषण बारिश में लोगों से सुरक्षित रहने की अपील भी की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना
वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में अतिवृष्टि से मकान गिरने से जो जनहानि हुई है पर गहरा शोक व्यक्त किया है. दिवंगत व्यक्तियों के परिजनों को जो मुआवजे की राशि दिए जाने की घोषणा हुई है उसे लेकर सीएम योगी ने कहा कि मुआवजे की 04-04 लाख रुपये की अनुमन्य राहत राशि तत्काल रूप से वितरित किए जाएं. इसी के साथ सीएम योगी ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की.


कुरावली में 2 और भोगांव में 3 लोगों की जान गई- अतिवृष्टि से जो भी जनपद प्रभावित हुए हैं उनके जिलाधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य करवाने के लिए सीएम योगी ने निर्देश दिए हैं. सीएम ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारीगण क्षेत्र का दौरा कर राहत कार्य पर नजर रखी जाए. आपदा से जो लोग प्रभावित हुए हैं उनको अनुमन्य आर्थिक सहायता अविलम्ब दिया जाए. उन्होंने निर्देशित किया कि जलभराव के हालात में प्रभावित इलाकों में प्राथमिकता से लेते हुए जल निकासी की व्यवस्था कराएं. इसके लिए जरूरत पड़ने पर पम्प आदि लगाकर जल जमाव जैसी की समस्या का हल किया जाए. राहत आयुक्त कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराए विवरण के मुताबिक 12 सितम्बर, 2024 को अतिवृष्टि से जनपद मैनपुरी की तहसील कुरावली में 2 और भोगांव में 3 लोगों की जान गई है.


और पढ़ें- Prayagraj Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा, AI से लेकर चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे 30 हजार पुलिसकर्मी


और पढ़ें- Kalindi Express Updates: शाहरुख की सेल्फी, सिलेंडर-शराब की बोतलों से कालिंदी केस में अहम सुराग, 6 टीमों के हाथ में जांच