Karwa Chauth Moon Time 2024: यूपी समेत देशभर में आज करवा चौथ का पर्व मनाया जा रहा है. सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं. चांद का दीदार करने के बाद ही निर्जला व्रत तोड़ती हैं. वहीं, अगर करवा चौथ पर आसमान में धुंध छा जाए तो चांद का दीदार मुश्किल हो जाता है. आज कुछ शहरों में धुंध का इजाफा देखा जा सकता है. ऐसे में सवाल उठता है कि करवा चौथ पर चांद का दीदार हो सकेगा या नहीं?. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आसमान में छाने लगी धुंध की चादर 
दिल्‍ली से सटे गाजियाबाद और नोएडा में इन दिनों प्रदूषण के चलते आसमान में धुंध देखने को मिल रही है. गाजियाबाद और नोएडा में हवा का स्‍तर भी खराब दर्ज किया जा रहा है. सुबह और शाम हवा में प्रदूषण का स्‍तर बढ़ने के साथ आसमान में धुंध की चादर छा जा रही है. ऐसे में करवा चौथ के दिन भी आसमान में धुंध छाने की आशंका है. यूपी में रात 7 से 8 बजे के बीच चांद निकलने की संभावना जताई गई है. ऐसे में धुंध छाने से चांद का दीदार मुश्किल हो सकता है. 


यूपी के किन शहरों कितना रहा AQI 
यूपी के आगरा में हवा में प्रदूषण का स्‍तर खराब दर्ज किया गया है. ताजनगरी आगरा में वायु गुणवत्‍ता सूचकांक (AQI) 129 दर्ज किया गया. अलीगढ़ में भी वायु गुणवत्‍ता सूचकांक 100 पार दर्ज किया गया. यहां एक्‍यूआई 134 दर्ज किया गया. प्रयागराज में AQI 98, बहराइच में AQI 115, बांदा में AQI 117, बरेली में 75, बदायूं में 74, बुलंदशहर में 171, इटावा में 110, फैजाबाद में 137, फतेहपुर में 119, फ‍िरोजाबाद में 100, गाजियाबाद में 122, गोरखपुर में 160, हापुड़ में 168, हाथरस में 105, जौनपुर में 110 और झांसी में 94 AQI दर्ज किया गया. 


मेरठ और नोएडा की हवा सबसे ज्‍यादा खराब 
इसके अलावा कैराना में 169, कानपुर में 120, लखनऊ में 148, मथुरा में 102, मेरठ में 168, मीरजापुर में 86, मुरादाबाद में 156, मुजफ्फरनगर में 178, नोएडा में 176, पीलीभीत में 74, रामपुर में 153, सहारनपुर में 168, संभल में 162, शाहजहांपुर में 74, सीतापुर 119, वाराणसी में 99 और वृंदावन में 84 AQI दर्ज किया गया. नोएडा-गाजियाबाद के साथ मेरठ की हवा सबसे ज्‍यादा खराब दर्ज की गई. यहीं पर आसमान में चांद छिप सकता है. 


 


यह भी पढ़ें : करवाचौथ पर आपके शहर में कितने बजे निकलेगा चांद, जानें आपके शहर का एकदम सही टाइम


यह भी पढ़ें : Karwa chauth 2024: करवा चौथ में क्यों जरूरी है मिट्टी का करवा? जानें इसका महत्व