बुलंदशहर: ट्रेन से कटकर युवक की मौत, रेलवे ट्रैक के पास पड़ा मिला शव, परिवार में मचा कोहराम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand987139

बुलंदशहर: ट्रेन से कटकर युवक की मौत, रेलवे ट्रैक के पास पड़ा मिला शव, परिवार में मचा कोहराम

खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के गिल्टी माता मंदिर के सामने की है जहां पर रेलवे ट्रैक के पास एक युवक का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला. मृतक युवक आरिफ, खर्जा के मोहल्ला खीरखानी का रहने वाला बताया जा रहा है. शव मिलने की सूचना आसपास फैली तो वहां पर लोगों की भीड़ जुट गई

बुलंदशहर: ट्रेन से कटकर युवक की मौत, रेलवे ट्रैक के पास पड़ा मिला शव, परिवार में मचा कोहराम

मोहित गोमत/बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक व्यक्ति का शव रेलवे ट्रैक के पास में पड़ा मिला. जानकारी के मुताबिक इस युवक की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर कार्रवाई में जुट गई. मृतक युवक खुर्जा का रहने वाला बताया जा रहा है. युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया.

भदोही: ट्रक के अंदर सो रहे चालक और खलासी पर अज्ञात बदमाशों ने बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां, हालत गंभीर

रेलवे ट्रैक के पास मिला युवक का शव 
ये घटना खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के गिल्टी माता मंदिर के सामने की है जहां पर रेलवे ट्रैक के पास एक युवक का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला. मृतक युवक आरिफ, खर्जा के मोहल्ला खीरखानी का रहने वाला बताया जा रहा है. शव मिलने की सूचना आसपास फैली तो वहां पर लोगों की भीड़ जुट गई. किसी ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंच तफ्तीश में जुट गई.

आरिफ की मौत के बाद घर में मातम
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर जरूरी कार्रवाई में जुट गई. मृतक के घरवालों को जब इस बात की सूचना मिली तो उनके घर में मातम पसर गया. अभी तक इस बात की जानकारी नहीं है कि युवक कैसे यहां पहुंचा और कैसे वो ट्रेन की चपेट में आ गया. अभी विस्तृत जानकारी का इंतजार है.

VIDEO: दादी ने किया खुल्लम-खुल्ला प्यार का इजहार, Kiss करने पर ऐसे शरमा गए दादा

CM योगी सख्त: हटाए गए नियुक्ति विभाग में तैनात 2 अफसर, IAS-PCS के ट्रासंफर-पोस्टिंग में अवैध वसूली का आरोप

WATCH LIVE TV

Trending news