प्रयागराज: उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन ओपन यूनिवर्सिटी (UPRTOU) को पहली महिला वाइस चांसलर मिल रही हैं. BHU की शिक्षाशास्त्र डिपार्टमेंट की प्रोफेसर सीमा सिंह अब यूपीआरटीओयू की नई वीसी होंगी. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उन्हें 11वां कुलपति चुना है. अगले हफ्ते तक प्रो. सीमा सिंह वर्तमान कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह का स्थान ले लेंगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: Fact Check: क्या उत्तर प्रदेश में लगने वाला है लॉकडाउन?


3 साल के लिए नियुक्त हुईं प्रो. सीमा सिंह
जानकारी के मुताबिक, 21 फरवरी को प्रो. सिंह का कार्यकाल पूरा हो गया था, लेकिन नई नियुक्ति तक राज्यपाल ने उनका कार्यकाल बढ़ाया है. बताया जा रहा है कि 3 साल के लिए प्रो. सीमा सिंह को नियुक्त किया गया है. 


ये भी पढ़ें: Fact Check: पुलिसवाले ने कपल को सरेआम मार दी गोली? जानें Viral Video की सच्चाई


BHU की प्रोफेसर रही हैं सीमा सिंह
प्रो. सीमा सिंह गाजीपुर की रहने वाली हैं. उन्होंने BHU से ही B.Sc, M.Sc और UP कॉलेज से B.Ed की पढ़ाई की है. इसके अलावा काशी विद्यापीठ से M.Ed करने के बाद वह यूपी कॉलेज में लेक्चरर बनीं. 1997 में यूपी कॉलेज में पढ़ाने के 5 महीने बाद ही BHU में उन्हें लेक्चररशिप मिली. 


ये भी पढ़ें: तरबूज ही नहीं उसके छिलके भी आपको रख सकते हैं फिट, जाने लें इनके चमत्कारी फायदे


80 रिसर्च पेपर्स लिख चुकी हैं सीमा सिंह
प्रो. सीमा सिंह ने 80 रिसर्च पेपर्स के साथ 10 किताबें लिखी हैं. इसके अलावा, करीब 16 रीसर्चर्स उनकी गाइडेंस में अपनी डिग्री ले चुके हैं और 8 अभी रिसर्च कर रहे हैं. 


WATCH LIVE TV