Fact Check: क्या उत्तर प्रदेश में लगने वाला है लॉकडाउन?
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand883063

Fact Check: क्या उत्तर प्रदेश में लगने वाला है लॉकडाउन?

 सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन लगने वाला है. जानिए दावे के पीछे की सच्चाई...

फाइल फोटो

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण की स्थिति खराब हो रही है. बीते 24 घंटे में 13 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं. ऐसे में कई जिलों में नाइट कर्फ्यू की घोषणा कर दी गई है. अब सोशल मीडिया पर दावा किया जाने लगा है कि 27 मार्च को लॉकडाउन लगने वाला है. कुछ यूजर्स एक न्यूज चैनल का स्क्रीनशॉट भी शेयर कर रहे हैं. ऐसे में कई लोग परेशान हो गए. लेकिन सोशल मीडिया पर फैली बात में बिल्कुल सच्चाई नहीं है. आइए जानते हैं पूरा मामला...

सरकार ने बताया सच 
उत्तर प्रदेश सरकार की फैक्ट चेक सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए इस बात की पुष्टि की गई. Info Uttar Pradesh Fact Check ने लिखा-'सोशल मीडिया व व्हाट्सएप ग्रुप्स पर उत्तर प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन की खबर प्रसारित की जा रही है. सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही यह खबर निराधार है. प्रदेश में किसी भी प्रकार के लॉकडाउन की योजना नहीं है. इस प्रकार की भ्रामक खबरों को शेयर करने से बचें.'

एक और ट्वीट करते हुए लिखा- 'दावा: 27 मार्च तक पूरे उत्तर प्रदेश में लगेगा लॉकडाउन. सोशल मीडिया पर प्रसारित की जा रही तस्वीर बीते वर्ष की है. वर्तमान में प्रदेश में किसी प्रकार के लॉकडाउन की योजना नहीं है.'

लॉकडाउन को लेकर क्या बोले सीएम योगी आदित्यनाथ 
लॉकडाउन को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ का कहना है संघर्ष में लापरवाही की कोई गुंजाइश नहीं है. पिछले वर्ष कोरोना संक्रमण को नियंत्रण करने में सफलता मिली है. लेकिन गलतफहमी में न रहें, लॉकडाउन नहीं लगेगा. इसके अलावा समीक्षा बैठक में सीएम योगी ने कोरोना संक्रमण के प्रभावी रोकथाम के लिए रणनीति बनाने पर जोर दिया.

WATCH LIVE TV

Trending news