नई दिल्ली: आज के समय में आधार कार्ड  (Aadhaar Card) एक बड़ी जरूरत बन गई है. बैंक का खाता खुलवाने से लेकर पैन कार्ड बनवाने तक, हर जगह इसका इस्तेमाल किया जाता है. मामला यहां तक है कि छोटा-सा सिम कार्ड खरीदने के लिए भी आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ती है. कई जगह इसे पहचान पत्र के तौर पर भी दिखाना पड़ता है. हालांकि, यह हर काम के लिए अनिवार्य नहीं है, लेकिन अक्सर इस्तेमाल में आता रहता है. लेकिन आधार के साथ एक समस्या रही है कि वह कागज फॉर्म होता है, जिसे संभालना काफी मुश्किल है. इस मुश्किल को सही करने के लिए आधार नियामक संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार पीवीसी ( Aadhaar PVC Card) कार्ड पेश किया है. आइए जानते हैं क्या है इसकी खासियत और कैसे इसे बनवा सकते हैं?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मनीष सिसोदिया ने स्वीकारी यूपी के मंत्री की चुनौती, कहा- "22 को आ रहा हूं, हो जाए खुली बहस"


क्या है खासियत
अभी तक जैसे आप पैन कार्ड और वोटर आईडी कार्ड का पीवीसी वर्जन देख रहे थे, आधार कार्ड का पीवीसी वर्जन वैसा ही है.  यह दिखने में आकर्षक होने के साथ-साथ काफी लंबे समय तक चल सकता है. सीधे शब्दों में कहें, तो कटने और फटने का डर काफी कम होता है. वहीं, पीवीसी कार्ड में कुछ लेटेस्ट सिक्योरिटी फीचर्स भी हैं. जैसे- होलोग्राम, Guilloche Pattern, घोस्ट इमेज और माइक्रोटेक्स्ट. सबसे खास बात है कि इसे ऑर्डर करना भी काफी आसान है और फीस भी काफी कम लगती है. 


लुंगी का इस्तेमाल कर जेल से भागा था कैदी, 11 साल बाद पुलिस ने धर धबोचा


आधार PVC कार्ड के लिए कैसे करें ऑनलाइन ऑर्डर ( How To Order Aadhaar PVC Card Online) 
PVC कार्ड हासिल करने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए.  उसके बिना आप इसे हासिल नहीं कर सकते हैं. अगर आप के पास पुराना आधार्ड कार्ड है, UIDAI की वेबसाइट पर जाकर ऑर्डर कर सकते हैं. 


- सबसे पहले UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट https://resident.uidai.gov.in/ पर जाएं.
- वहां आपको My Aadhaar Section मिलेगा. उस पर स्क्रॉल करने पर  Get Aadhar का ऑप्शन मिलेगा. उस पर क्लिक करें.
- नए टैब में  Order Aadhar PVC Card का ऑप्शन मिलेगा. उस पर क्लिक करें. 
- अपने 12 अंकों का आधार नंबर या 16 अंकों की वर्चुअल आइडी या 28 अंकों की ईआईडी के साथ सिक्योरिटी कोड बॉक्स को भरकर SEND OTP पर क्लिक करें.
- ओटीपी की प्रक्रिया को पूरा करें.
- पेमेंट का ऑप्शन आएगा. उस पर क्लिक करें.
- पेमेंट का प्रक्रिया पूरी करें. इसकी सूचना आपके मोबाइल पर आएगी. 
- कुछ दिनों के बाद आधार कार्ड, आपके दिए गए पते पर डाक सेवा के माध्यम से पहुंच जाएगा. 


WATCH LIVE TV