Mahakumbh 2025 Highlights Updates: महाकुंभ में रामभद्राचार्य का विशेष अनुष्ठान, विशाल हवन कुंड में एक महीने तक चलेगी पूजा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2592184

Mahakumbh 2025 Highlights Updates: महाकुंभ में रामभद्राचार्य का विशेष अनुष्ठान, विशाल हवन कुंड में एक महीने तक चलेगी पूजा

Kumbh Mela 2025 Highlights Updates: महाकुंभ में निर्मोही, निर्वाणी अनी और दिगंबर अनी अखाड़े का आज छावनी प्रवेश है.  महाकुंभनगर केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और यूपी पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज है. सीएम योगी 9 जनवरी को महाकुंभ नगर आएंगे. सीएम योगी तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण और संतों से वार्ता करेंगे. महाकुंभ के अधिकारियों के साथ सीएम योगी बैठक करेंगे. 

Mahakumbh 2025
LIVE Blog

Kumbh Mela 2025 Highlights Updates: महाकुंभ में निर्मोही,निर्वाणी अनी और दिगंबर अनी अखाड़े का आज छावनी प्रवेश है. शोभा यात्रा केपी कॉलेज से निकलेगी.महाकुंभनगर केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और यूपी पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज है. महाकुंभ नगर स्थित मीडिया सेंटर में दोपहर 3:00 बजे  प्रेस वार्ता करेंगे. गजेंद्र सिंह शेखावत व जयवीर सिंह महाकुंभ नगर का निरीक्षण करेंगे. सीएम योगी 9 जनवरी को महाकुंभ नगर आएंगे. सीएम योगी तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण और संतो से वार्ता करेंगे. महाकुंभ के अधिकारियों के साथ भी सीएम योगी बैठक करेंगे. पहले स्नान पर्व पौष पूर्णिमा की तैयारियों को लेकर अधिकारियों से जानकारी लेंगे. महाकुंभ को लेकर पन्नू की दी गई धमकी पर महाकुंभ मेला क्षेत्र के एसएसपी राजेश द्विवेदी ने कहा कि हमारी सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से मुस्तैद है. देश भर की तमाम एजेंसियां यहां पर लगी हुई हैं.

उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.  zeeupuk वेबसाइट पर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. लखनऊ, आगरा, कानपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज,  वाराणसी से लेकर तमाम शहरों का पल-पल अपडेट यहां है.  उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.  

08 January 2025
18:15 PM

 Mahakumbh 2025 Highlights Updates: प्रयागराज महाकुंभ 2025 में जगद्गुरु रामभद्राचार्य का विशेष अनुष्ठान 

प्रयागराज: महाकुंभ 2025 की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं, और इस बार संगम की रेती पर जगद्गुरु रामभद्राचार्य के शिविर में विशेष अनुष्ठान होंगे. 251 हवन कुंड बनाए गए हैं, जहां राष्ट्र चिंतन के साथ पाक अधिकृत कश्मीर (POK) को मुक्त कराने के लिए अनुष्ठान होगा. 13 जनवरी से 13 फरवरी तक चलने वाले इस अनुष्ठान में 1 करोड़ 51 लाख आहुति हनुमान जी को अर्पित की जाएंगी. रामभद्राचार्य महाराज ने कहा कि 2029 तक POK को हर हाल में वापस लिया जाएगा. 

17:41 PM

Mahakumbh Live Updates: भगवान विष्णु के अनुयायी होते हैं दिगंबर अखाड़े के संत, धर्म की रक्षा के लिए 600 साल पहले हुई थी स्थापना

तीनों अनि अखाड़ों के संत भगवान विष्णु के अनुयायी होते हैं. दिगंबर अनि अखाड़े की स्थापना करीब 600 साल पहले अयोध्या में धर्म की रक्षा के लिए की गई थी. 'अनि' का मतलब समूह या छावनी होता है. निर्मोही और निर्वाणी अखाड़े दिगंबर अखाड़े के सहायक हैं, और इस अखाड़े में 2 लाख से ज्यादा संत मौजूद हैं.

17:35 PM

Mahakumbh Live Updates: दिगंबर अखाड़े के साधु संतों की पहचान और उनकी ऐतिहासिक भूमिका

दिगंबर अखाड़े के साधु संतों की पहचान उनके सफेद कपड़े, तिलक और जटा जूट से होती है. ये मठ, मंदिर और सनातन धर्म की रक्षा के लिए मुगलों और अंग्रजों से लड़े थे. इनके इष्टदेव हनुमानजी हैं, जो उनकी धर्मध्वजा पर विराजमान हैं.

15:38 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates:  कुंभ में  स्टीव जॉब्स की पत्नी 
प्रयागराजः एप्पल के सह-संस्थापक स्वर्गीय स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल प्रयागराज में आयोजित होने वाले प्रसिद्ध धार्मिक समारोह महाकुंभ मेले में भाग लेंगी.

15:35 PM
Mahakumbh 2025 Live Updates: हाईकोर्ट के वकीलों की तरफ से तहरीर 
प्रयागराज महाकुंभ क्षेत्र की 54 बीघे जमीन वक्फ बोर्ड की बताने वालों के खिलाफ तहरीर दी गई. सिविल लाइंस थाने में हाईकोर्ट के वकीलों की तरफ से तहरीर दी गई. सांप्रदायिक माहौल खराब करने का आरोप लगाते यह तहरीर दी गई. 
14:34 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: अयोध्या में महाकुंभ पर होंगे 200 भव्य आयोजन
महाकुंभ 2025:
महाकुंभ मेले पर अयोध्या में 200 सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. 25 एलईडी स्क्रीन पर रामायण और रामपथ का आकर्षक प्रदर्शन किया जाएगा. इसके अलावा, भंडारे और अन्य धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे.

14:18 PM

Mahakumbh 2025 Live : यात्रियों के लिए टोल फ्री और व्हाट्सएप नंबर जारी
महाकुंभ 2025:
महाकुंभ में आने वाले यात्रियों के लिए परिवहन निगम ने टोल फ्री नंबर 18001802877 और व्हाट्सएप नंबर 9415049606 जारी किया है. परिवहन निगम कमांड सेंटर से यात्रियों को 24 घंटे कॉलिंग की सुविधा मिलेगी, जिससे वे यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की सहायता प्राप्त कर सकेंगे.

14:06 PM

Mahakumbh 2025 Live: तंगतोड़ा बनने के लिए पास करना होता है कठिन साक्षात्कार
महाकुंभ 2025:
महाकुंभ 2025 में नागा संन्यासी को तंगतोड़ा बनाने के लिए एक कठिन साक्षात्कार प्रक्रिया से गुजरना होता है. आश्रमों के महंत तंगतोड़ा बनाने की संस्तुति करते हैं और रमता पंच इनका साक्षात्कार लेते हैं. यह साक्षात्कार यूपीएससी से भी कठिन माना जाता है.

 

13:54 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ यात्रियों को टोल प्लाजा पर मिलेगी राहत
महाकुंभ 2025:
प्रयागराज महाकुंभ के यात्रियों को कानपुर से प्रयागराज जाने वाले सभी हाईवे के टोल प्लाजा पर टैक्स नहीं देना होगा. इसके अलावा, टोल संचालकों की तरफ से यात्रियों के लिए खाने-पीने का भी इंतजाम किया जाएगा.

13:43 PM

Mahakumbh 2025 Live News : महाकुंभ 2025 की तैयारी का जायजा लेंगे नगर विकास मंत्री
महाकुंभ 2025:
उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास और ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा आज महाकुंभ 2025 की तैयारियों का जायजा लेंगे. वह लखनऊ से प्रयागराज के लिए सुबह 10 बजे रवाना होंगे और वहां पहुंचने के बाद नगर निगम, जलकल, बिजली, जल निगम के कामों की समीक्षा करेंगें.

13:39 PM

Mahakumbh 2025 Live: महाकुंभ में रेलवे स्टेशनों पर निर्बाध बिजली आपूर्ति
महाकुंभ 2025:
प्रयागराज महाकुंभ में रेलवे ने स्टेशनों पर निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए विशेष इंतजाम किए हैं. प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज, और नैनी स्टेशन पर 3000 रिचार्जेबल ट्यूब लाइट्स की व्यवस्था की गई है, जिससे श्रद्धालुओं को निर्बाध रोशनी मिलती रहेगी.

12:55 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates:  प्रयागराज महाकुंभ क्षेत्र की जमीन को वक्फ बोर्ड का बताने वालों के खिलाफ दी गई तहरीर
प्रयागराज महाकुंभ क्षेत्र की 54 बीघे जमीन वक्फ बोर्ड की बताने वालों के खिलाफ दी गई तहरीर, सिविल लाइंस थाने में हाईकोर्ट के वकीलों की तरफ़ से दी गई तहरीर, सांप्रदायिक माहौल खराब करने का आरोप लगाते हुए दी गई तहरीर, बेबुनियाद आधारहीन तर्कों के जरिए सांप्रदायिक माहौल खराब करने का आरोप, मौलाना शहाबुद्दीन रिज़वी बरेलवी समेत अन्य के खिलाफ दी गई तहरीर, पुलिस से मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग की गई है।

12:39 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: संतों ने दिखाई शस्त्र शक्ति,बोले आतंकी,खालिस्तानी,कट्टरपंथी के खिलाफ पूरी तैयारी
महाकुंभ में साधु- संतों की युद्ध अभ्यास जैसी तस्वीर नजर आ रही है. महिला साधु हो या पुरुष साधु अपनी अपनी शास्त्रों के साथ-साथ शस्त्र यानी अथवा हथियार चलाने की शक्ति प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं. किसी के हाथ में तलवार है किसी के हाथ में लाठी है तो किसी की हाथ में दूसरे शस्त्र है. साधुओं ने दो टूक कहा है महा कुंभ की तरफ आंख उठाने वालों को छोड़ेंगे नहीं...

12:38 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ की जमीन को वक़्फ़ का बताने वालों पर कार्रवाई की मांग
हनुमान गढ़ी मंदिर राजू दास महाराज और बड़ी तादाद में संतों ने कहा जिन लोगों ने प्रयागराज महाकुंभ की जमीन वक्फ की बताई है. तत्काल उनको जेल में डाला जाए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हमारी मांग है महाकुंभ की जमीन पर दावा करने वालों को जेल या फिर सीधे भगवान के पास मेल भेजा जाए यानि एनकाउंटर किया जाए.

 

12:21 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में 'ब्रह्मास्त्र की तिगड़ी'
आलिया, रणबीर, अमिताभ महाकुंभ आएंगे !जहां हुआ जन्म वहां महानायक करेंगे संगम स्नान ! वीवीआईपी  टेंट सिटी में रुक सकते हैं सितारे ! प्रयागराज में बॉलीवुड का संगम दिखेगा ! 

12:00 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
जौनपुर में आगामी महाकुंभ को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम. प्रयागराज से सटे जौनपुर सीमा पर बंकर बनाए जा रहे हैं. ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है और लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, आगामी महाकुंभ में एक चौथाई श्रद्धालु जौनपुर के रास्ते से होकर जाएंगे. महाकुंभ को लेकर जौनपुर पुलिस ने संभाला मोर्चा.

 

11:41 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: जगह-जगह लगीं होर्डिंग
महाकुंभ में जगह-जगह साधु-संतों की होर्डिंग भी लगी दिखाई दे रही हैं. जूना पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि से लेकर डॉ. राम कमल दास वेदांती के विशालकाय होर्डिंग दिखाई दे रहे हैं.

 

11:23 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में प्रवेश द्वार का अलग-अलग धार्मिक महत्व
महाकुंभ मेला क्षेत्र में प्रवेश के लिए तमाम धार्मिक द्वारा बनाए गए जिनका अपना अलग-अलग महत्व है. इन द्वारों में कक्षप द्वार गंगा द्वार सरस्वती द्वार डमरू द्वार स्वास्तिक द्वार समुद्र मंथन द्वार 14 रत्न द्वार समेत अन्य द्वारा शामिल है. इन द्वारों की खूबसूरती देखते ही बनती है. कुंभ में आने वाले करोड़ों भक्त इन द्वारों से होकर ही गुजरेंगे और अपनी तस्वीर लेने से पीछे नहीं हटेंगे. साधु-संतों का भी मानना है कि हिंदू धर्म के अनुसार इन द्वारों के अपने-अपने महत्व हैं. अगर कोई सच्चे मन से साफ मंशा से इन द्वारों से प्रवेश करेगा और संगम में डुबकी लगाएगा तो उस मोक्ष की प्राप्ति होगी, लेकिन अगर कोई अराजक तत्व गलत मंशा से कुंभ में कोई पाप करेगा गलत नज़र रखेगा तो यही द्वार उसे नर्क तक लेकर जाएंगे.

11:02 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में टेराकोटा की बोतल में गंगा जल का ग्रहण करेंगे संत
प्रयागराज में जहां इस बार 144 वर्ष पर महाकुंभ को लेकर तैयारियां अंतिम दौर पर है. जिसकी शुरुआत मकर संक्रांति से हो रही है. वहीं इस महाकुंभ में आने वाले साधु-संतों को टेराकोटा के बोतल दिये जाएंगे. यह खास शुरुआत मानी जा रही आजमगढ़ जिले के निजामाबाद में हस्तशिल्प कलाकारों से, जहां दिन-रात एक कर बोतल तैयार करने में लगे हुए हैं.

10:50 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: तीन अखाड़ों के स्वागत की तैयारी
प्रयागराज महाकुंभ में आज तीन अखाड़े दिगंबर अनि निर्मोही अनि और निर्वाणी अनि की पेशवाई होगी. जिनका स्वागत खुद स्वामी रामभद्राचार्य करेंगे. केपी कॉलेज के गेट से लगभग 4.5 किलोमीटर के संगम तक के रास्ते पर सांस्कृतिक प्रस्तुति नाच गाना हाथी घोड़ों के साथ तमाम साधु संत मेला क्षेत्र में प्रवेश करेंगे. जिसको लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है. पुलिस की कड़ी सुरक्षा में अखाड़ों को मेला क्षेत्र तक पहुंचाया जाएगा.

10:42 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती पहुंचे प्रयागराज
महाकुंभ के मद्देनजर ज्योतिष पीठाधीश्वर जगदुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती प्रयागराज पहुंच गए हैं. वाराणसी से आए शंकराचार्य का अंदावा मोड़ पर जोरदार स्वागत हुआ. 

10:28 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates:संगम पर बाबा विश्वनाथ दरबार
प्रयागराज में संगम पर बाबा विश्वनाथ का दरबार बनकर तैयार हो गया है. अखिल भारतीय धर्मसंघ के शिविर में 108 फीट की काशी विश्वनाथ मंदिर की प्रतिकृति बनी है. यहां हिंदुजा और जिंदल परिवार आएंगे. 22 या 23 को होने वाले रुद्राभिषेक में जिंदल परिवार शामिल होगा.

10:26 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: शिविर में धर्म ध्वजा की स्थापना 
निरंजनी पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि के मेला शिविर में धर्म ध्वजा स्थापित कर दी गई है. गंगेश्वर मार्ग सेक्टर 9 स्थित शिविर में धर्म ध्वजा स्थपित करने के लिए सभी साधु-संत इकट्ठा हुए थे. 52 फीट की तनी को पहले जेसीबी से उठाया गया. फिर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि के नेतृत्व में पूजा की गई. 

10:17 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: तीन अखाड़ों का प्रवेश 
प्रयागराज में महाकुंभ से पहले अखाड़े पहुंच रहे हैं. ऐसे में आज भी तीन अखाड़ों का प्रवेश होने वाला है. इसके साथ ही कई बड़े नाम भी मेला क्षेत्र पहुंच रहे हैं, जिनमें हिंदुजा और जिंदल परिवार शामिल हैं. 

09:44 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: कल महाकुंभ आएंगे सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज आने वाले हैं. 9 जनवरी को वह करीब 6 घंटे तक यहां रहेंगे. संगमनगरी में सीएम योगी सभी अखाड़ों के पदाधिकारियों से मिलेंगे. साथ ही महाकुंभ की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे.

09:35 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ से पहले जिंदा बेटी का होगा पिंडदान
प्रयागराज महाकुंभ का भव्य आयोजन होने वाला है. इससे पहले एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. आगरा के एक व्यापारी परिवार ने अपनी 13 साल की बेटी को दान कर दिया है. अब जिंदा बेटी का पिंडदान होगा और इसके बाद वह साध्वी बन जाएगी.

09:28 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में व्यवस्था मजबूत की जाए-हाईकोर्ट

हाईकोर्ट ने कहा है कि महाकुंभ में भारी भीड़ पहुंचने वाली है. इसलिए सुरक्षा मजबूत की जाए.

09:20 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ को लेकर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क
महराजगंज जनपद की 84 किलोमीटर लंबी खुली सीमा को संवेदनशील मानते हुए एसएसबी और पुलिस के जवान दिन-रात निगरानी कर रहे हैं. दिन के समय जहां नेपाल से आने-जाने वालों की सघन जांच की जा रही है, वहीं रात में जवान पगडंडियों पर पेट्रोलिंग कर रहे हैं ताकि कोई देशविरोधी तत्व सीमा का फायदा न उठा सके.

 

09:08 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हो रहे 144 साल बाद के महाकुंभ को लेकर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. महाकुंभ के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए प्रयागराज के साथ-साथ भारत-नेपाल सीमा पर भी सुरक्षा व्यवस्थाचाक चौबंद कर कर दी गई है.

08:54 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: ट्रैफिक मैनेजमेंट को लेकर तैयारी 
प्रयागराज : प्रयागराज के सभी सात प्रमुख रास्तों पर ट्रैफिक मैनेजमेंट को लेकर गहन तैयारियां की जा रही हैं. संभावना है कि जौनपुर, रीवा-बांदा और वाराणसी के रास्ते श्रद्धालुओं का सबसे ज्यादा सैलाब आ सकता है. कानपुर और मिर्जापुर से भी बड़े पैमाने पर श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है. तीर्थयात्रियों को परेशानी से बचाने और पवित्र स्नान के लिए यातायात पर विशेष ध्यान दिया गया है. 

 

08:46 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates:महाकुंभ में अमृत स्‍नान के लिए रजिस्‍ट्रेशन अनिवार्य 
जानकारी के मुताबिक, महाकुंभ 2025 में अमृत स्‍नान सबसे पहले साधु-संत और नागा करते हैं. विशेष नक्षत्रों और ग्रहों की स्थिति के चलते अमृत स्‍नान का महत्‍व बढ़ जाता है. धार्मिक मान्‍यता है कि महाकुंभ में अमृत (शाही) स्‍नान का जल काफी चमत्‍कारी और फलदायी माना जाता है. ऐसे में अगर आपभी अमृत यानी शाही स्‍नान करना चाह रहे हैं तो रजिस्‍ट्रेशन करा लें. इसके लिए सबसे पहले आपको भारतीय नागरिक प्रज्ञान मिशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. साथ ही महाकुंभ की आधिकारिक वेबसाइट mahakumbh.in पर जाकर भी रजिस्‍ट्रेशन करा सकते हैं. 

 

08:24 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ द्वार स्टोरी

महाकुंभ मेला क्षेत्र में प्रवेश के लिए तमाम धार्मिक द्वारा बनाए गए जिनका अपना अलग-अलग महत्व है. इन द्वारों में कक्षप द्वार गंगा द्वार सरस्वती द्वार डमरू द्वार स्वास्तिक द्वार समुद्र मंथन द्वार 14 रत्न द्वार समेत अन्य द्वारा शामिल है.  इन द्वारों की खूबसूरती देखते ही बनती है कुंभ में आने वाले करोड़ों भक्त इन द्वारों से होकर ही गुजरेंगे और अपनी तस्वीर लेने से पीछे नहीं हटेंगे. साधु संतों का भी मानना है कि हिंदू धर्म के अनुसार इन द्वारों के अपने-अपने महत्व हैं अगर कोई सच्चे मन से साफ मंशा से इन द्वारों से प्रवेश करेगा और संगम में डुबकी लगाएगा तो उस मोक्ष की प्राप्ति होगी लेकिन अगर कोई अराजक तत्व गलत मंशा से कुंभ में कोई पाप करेगा गलत नज़र रखेगा तो यही द्वार उसे नर्क तक लेकर जाएंगे

08:17 AM

Kumbh Mela 2025 Live Updates:  नाथ संप्रदाय के साधु आर-पार के मूड में 

दबंगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग 
साधुओं से शैतानों जैसा सलूक 
जिंदा समाधि लेने की भी दी चेतावनी 

08:12 AM

mahakumbh 2025: प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ शुरू हो रहा है. महाकुंभ में सिर्फ देश और विदेश के श्रद्धालु गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम में पवित्र डुबकी ही नहीं लगाएंगे, बल्कि वो बॉलीवुड के सितारों के संगम से भी सराबोर होंगे.  मेला क्षेत्र में बन रहे गंगा पंडाल में ये सितारे पूरे महाकुंभ के दौरान अपनी प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं के लिए इस आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महाआयोजन को और अधिक पावन बनाएंगे.  मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महानायक अमिताभ बच्चन, रणवीर कपूर,आलिया भट्ट जैसे और भी फिल्मी सितारे गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में डुबकी लगाने आएंगे.  इनके ठहरने की व्यवस्था आधुनिक सुविधाओं वाले शिविरों में की जा रही है।

सुरमयी संगम में भी डुबकी लगाएंगे श्रद्धालु
महाकुम्भ में त्रिवेणी संगम के साथ ही बॉलीवुड के सितारों के सुरमयी संगम में भी डुबकी लगाएंगे श्रद्धालु.  विशाल भारद्वाज, ऋचा शर्मा और जुबिन नौटियाल जैसे मशहूर बॉलीवुड सिंगर भी अपनी प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को करेंगे रोमांचित.  भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से उप्र संस्कृति विभाग सांस्कृतिक संध्या का आयोजन करेगा 

07:49 AM
Kumbh Mela 2025 Live Updates:  महाकुंभनगर केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत व यूपी पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज महाकुंभ नगर स्थित मीडिया सेंटर में दोपहर 3:00 बजे करेंगे प्रेस वार्ता गजेंद्र सिंह शेखावत व जयवीर सिंह महाकुंभ नगर का करेंगे निरीक्षण
07:42 AM
Kumbh Mela 2025 Live Updates:  महाकुंभ का शुभ संयोग...संतों का हठ 'योग'!
ऐसे हठयोगी जिन्हें देखकर सब हैरान!
कड़ाके की ठंड में सुबह 4 बजे स्नान 
07:32 AM
Mahakumbh 2025 Live Updates:नागा साधु...अखाड़े...सनातनी जयघोष के नगाड़े 
प्रयागराज के 'अमृतपान' की 'महागाथा'
महाकुंभ में हजारों साल बाद ऐसा संयोग...
महाकुँभ की शुभघड़ी...महायात्रा निकल पड़ी 
07:31 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: आगरा के दंपति ने लिखा नया अध्‍याय 
दरअसल, आगरा में थाना बमरौली कटारा क्षेत्र के रहने वाले संदीप सिंह धाकरे की फतेहाबाद रोड पर ढौकी थाने के पास पेठे की दुकान है. संदीप की पत्नी रीमा गृहणी हैं. संदीप और रीमा की दो बेटियां है, एक का नाम राखी और दूसरी का नाम निक्की हैं. बड़ी बेटी राखी 13 साल की है. राखाी स्प्रिंग फील्ड इंटर कॉलेज में कक्षा नौ की छात्रा है. राखी की मां रीमा ने बताया कि गुरु की सेवा में करीब चार साल से जुड़े हैं.

 

07:19 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: मनीष गुप्‍ता/आगरा: प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. महाकुंभ आने वाला हर श्रद्धालु आस्‍था के इस महासंगम में पुण्‍य कमाना चाह रहा है. संगमनगरी प्रयागराज पहुंचे आगरा के एक दंपति ने कुछ ऐसा ही किया है. आगरा के इस दंपत्ति ने महाकुंभ में कन्‍यादान कर नया अध्‍याय लिख दिया है. आगरा का यह परिवार सनातन धर्म के प्रति गहरी आस्था रखता है. 

 

07:17 AM

Kumbh Mela 2025 Live Updates: प्रयागराज- संगम की रेती पर जगद्गुरु रामभद्राचार्य के शिविर में बनाए गए 251 हवन कुंड
राष्ट्र चिंतन के साथ पाक अधिकृत कश्मीर को मुक्त कराने के लिए होगा विशेष अनुष्ठान. 13 जनवरी से 13 फरवरी तक जगद्गुरु रामभद्राचार्य के नेतृत्व में चलेगा विशेष अनुष्ठान.

 

07:15 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ को लेकर पन्नू की दी गई धमकी पर महाकुंभ मेला क्षेत्र के एसएसपी राजेश द्विवेदी ने कहा कि हमारी सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से मुस्तैद है देश भर की तमाम एजेंसियां यहां पर लगी हुई है. हर संदिग्ध कि हम जांच कर रहे हैं हमारे क्षेत्र में जो भी आने का प्रयास करेगा बिना आइडेंटिटी चेक जिए आने नहीं देंगे पूरा मेला क्षेत्र सीसीटीवी से लैस है लगातार पुलिस पेट्रोलिंग कर रही है ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है। हमारा पूरा क्षेत्र पूरी तरह से सुरक्षित है कहीं भी कोई भी अराजक गतिविधि होने नहीं देंगे.

06:58 AM

प्रयागराज- महाकुंभ में तीनों अनी अखाड़ों का होगा छावनी प्रवेश
केपी कॉलेज से निकलेगी छावनी प्रवेश शोभायात्रा. निर्मोही अनी, निर्वाणी अनी और दिगंबर अनी अखाड़े की निकलेगी छावनी प्रवेश शोभायात्रा.जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी अनी अखाड़ों के छावनी प्रवेश शोभायात्रा में होंगे शामिल

06:57 AM
Kumbh Mela 2025 Live Updates: प्रयागराज-सीएम योगी 9 जनवरी को आएंगे महाकुंभ नगर
तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण और संतो से वार्ता करेंगे सीएम. महाकुंभ के अधिकारियों के साथ भी सीएम योगी बैठक करेंगे, पहले स्नान पर्व पौष पूर्णिमा की तैयारियों को लेकर अधिकारियों से जानकारी लेंगे सीएम योगी.AJ

Trending news