Maha Kumbh 2025 Prayagraj: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अगले साल आयोजित होने वाले महाकुंभ को भव्य बनाने के लिए तैयारियां चल रही हैं. माना जा रहा है कि महाकुंभ 2025 (Maha Kumbh 2025) में 10 करोड़  से ज्यादा श्रद्धालु शामिल होंगे. शाही स्नान पर करोड़ों लोग संगमनगरी में डुबकी लगाएंगे. आइए जानते हैं इस बार कुंभ मेला कब से शुरू होगा और कब तक चलेगा. साथ ही महाकुंभ 2025 से जुड़ी A टू Z जानकारी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रयागराज महाकुंभ कब से शुरू होगा? (Maha Kumbh 2025 Prayagraj start date) 
महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी 2025, सोमवार से हो रही है.


प्रयागराज महाकुंभ कब तक चलेगा? (Maha Kumbh 2025 Prayagraj end date) 
प्रयागराज में होने वाला महाकुंभ 2025, 26 फरवरी 2025 तक आयोजित होगा. 


प्रयागराज महाकुंभ कब तक चलेगा? (Maha Kumbh 2025  Location) 
इस बार इसका आयोजन उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होगा. इससे पहले 2013 में प्रयागराज में कुंभ मेला आयोजित हुआ था जबकि 2019 में प्रयागराज में अर्ध कुंभ आयोजित किया गया. 


प्रयागराज महाकुंभ लोगो ( Maha Kumbh 2025 Prayagraj LOGO)
सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ-2025 का लोगो (Maha Kumbh 2025 Prayagraj LOGO) लॉन्च कर दिया है. लोगो पर  "सर्वसिद्धप्रद: कुम्भ:" और "प्रयागराज महाकुंभ 2025." लिखा है. लोगो में अमृत कलश को दर्शाया गया है, जो समुद्र मंथन से जुड़ा है.


प्रयागराज महाकुंभ के प्रमुख स्नान ( Maha Kumbh 2025 Prayagraj Shahi Snan)
प्रयागराज के प्रमुख स्नान को शाही स्नान के तौर पर जाना जाता है. 14 जनवरी को मकर संक्रांति, 29 जनवरी को मौनी अमावस्या और 3 फरवरी को बसंत पंचमी को प्रमुख स्नान हैं. 


प्रयागराज महाकुंभ वेबसाइट और एप ( Maha Kumbh 2025 Prayagraj Website)
महाकुंभ 2025 की वेबसाइट http://kumbh.gov.in और Mahakumbhmela2025 एप लॉन्च किया गया है. एप और वेबसाइट श्रद्धालुओं और पर्यटकों को महाकुंभ पहुंचने में मदद करेंगी. 


प्रयाग में कब होता है कुंभ मेला?
कुंभ मेला कहां होगा, इसको ग्रह और राशियों की स्थिति देखकर तय किया जाता है. इसमें सूर्य और गुरु महत्वपूर्ण हैं. जब गुरु वृष राशि में और सूर्य मकर राशि में होते हैं तो प्रयाग में कुंभ मेला होता है.


प्रयागराज कुंभ मेले में मांस-मदिरा पर पाबंदी, श्रद्धालुओं को मिलेगा गंगा-यमुना का जल


मेले में नहीं सुनाई देंगे शाही स्नान और पेशवाई शब्द, सीएम ने दी मंजूरी