Kumbh Mela Video/मो. गुफरान: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को संगम नगरी प्रयागराज के दौरे पर गए. इस दौरान सीएम योगी ने सबसे पहले संगम नोज पर पहुंचकर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन और मां त्रिवेणी की आरती की. त्रिवेणी पूजन और दर्शन के बाद सीएम योगी ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के साधु संतों के साथ बड़ी बैठक की. करीब 2 घंटे तक चली बैठक में साधु संतों ने कई मुद्दों पर अपनी बात सीएम योगी के सामने रखी. बातचीत में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी और महामंत्री हरी गिरी महाराज की तरफ से शाही स्नान और पेशवाई शब्द को बदलने को लेकर प्रस्ताव रखा गया. सीएम योगी ने अखाड़ा परिषद की सभी मांगों पर अपनी सहमति दी है. जल्द ही अखाड़ा परिषद की एक बैठक करके महाकुंभ में शाही स्नान और पेशवाई शब्द के विकल्प के तौर पर नए नाम का चयन कर लिया जाएगा. देखें वीडियो.